Sonipat : पुलिसकर्मी को बेच दी चोरी की कार, मुरथल टोल से गाड़ी निकली तो हुआ खुलासा

- झज्जर के सिपाही ने 9.20 लाख में खरीदी थी कार, उसी नंबर की कार उत्तर प्रदेश के नोएडा में चल रही
- नोएडा की डाॅ. कल्पना रानी की कार के नंबर लगाकर हरियाणा में बेची गई थी चोरी की कार
- सिपाही का आरोप, पांच माह पहले खरीदी थी कार, आरोपितों ने नहीं दी आरसी, मांगने पर हर बार देते थे 5-10 दिन का समय
Sonipat : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा पर कार का टोल कटने का संदेश मिला तो पुलिस कर्मी को फर्जी नंबर लगाकर कार बेचने के मामले का खुलासा हुआ। नोयडा की डाॅ. कल्पना रानी की कार का नंबर लगाकर हरियाणा में कार बेच दी। जब सिपाही कार लेकर मुरथल टोल प्लाजा से निकले तो टैक्स कटने का मैसेज उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित असली कार के मालिक तक पहुंच गया। उन्होंने मुरथल थाना पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद मुरथल पुलिस ने सिपाही को रोककर कागजात मांगे तो कार के चोरी की होने का पता लगा। सिपाही ने मामले की शिकायत मुरथल थाना में देकर दो लोगों पर चोरी की कार बेचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव दुल्हेड़ा झज्जर निवासी परीक्षित ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। उनकी नियुक्ति झज्जर में है। उनके गांव के ही राजबीर गाड़ियों की सेल-परचेज का काम करते है। राजबीर के पास फतेहाबाद के गांव अकावली निवासी मंगतराम का आना जाना था, जिसके चलते उनकी भी मंगतराम से दोस्ती हो गई। उन्होंने मंगतराम को एक कार दिलाने को कहा था। जिस पर मंगतराम ने उनके पास कार नहीं होने की बात कहते हुए अपने दोस्त रेवाड़ी के गांव गुडियानी निवासी प्रवीन से कार दिलाने की बात कही थी। जिसके बाद मंगतराम ने उन्हें प्रवीन से यूपी नंबर की मारुति की कार 9.20 लाख रुपए दिलवाई थी। उन्हें नहीं बताया गया कि कार चोरी की है और उसकी नंबर प्लेट व चेसी नंबर बदले गए है। उन्होंने गाड़ी की आरसी उन्हें 15-20 दिन में देने की बात कही थी, लेकिन दी नहीं गई। जब वह कॉल करते थे 5-10 दिन में आरसी देने की बात कहते थे।
उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्त के पास पानीपत गए थे। वहां से लौटते समय उन्होंने मुरथल के भिगान टोल प्लाजा पर अपना पहचान पत्र दिखाकर कार को निकाला था। वह टोल पार कर आगे आकर एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुक गए। इसी बीच पुलिस की गाड़ी आई और उनकी कार के बारे में पूछताछ करने लगी। तब उन्होंने बताया कि कार को पांच माह पहले खरीदा था। इसकी आरसी अभी नहीं मिली है। तब पुलिस ने बताया कि इस रजिस्ट्रेशन नंबर की कार उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित डॉ. कल्पना रानी के पास है। वह गाड़ी फिलहाल नोएडा में है। उन्होंने डॉ.कल्पना रानी का नंबर भी उन्हें उपलब्ध कराया। जब उन्होंने उनसे बात की तो पता लगा कि उनकी गाड़ी पर लगा नंबर उनकी कार का है। उनके पास अभी भिगान टोल से टैक्स कटने का मैसेज आया है। इस तरह के मैसेज पहले भी एक बार मिला है। जिसके बाद उन्होंने मुरथल पुलिस को सूचना दी थी। जिस पर वह गाड़ी को मुरथल थाना में छोड़कर अपनी ड्यूटी पर चले गए थे। उन्होंने अपने स्तर पर जांच कराई तो पता लगा कि मंगतराम व प्रवीन ने उन्हें चोरी की कार नंबर व चेसिस नंबर बदलकर बेच दी है। उनसे 9.20 लाख ऐंठ लिए हैं। जिस पर अब उन्होंने मुरथल थाना में आकर शिकायत दी। पुलिस ने मंगतराम और प्रवीन के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली से चोरी की गई कार, पुलिस कर रही जांच
पुलिस की शुरूआती जांच में पता लगा कि कार को दिल्ली से चोरी किया है। अब पुलिस कार को बेचने वालों का पता लगाने में जुट गई है। उनकी गिरफ्तारी के बाद पता लग सकेगा कि कार को उन्होंने चोरी किया था कहीं से खरीद कर बेचा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि सिपाही आरोपी को पूरे रुपए दे चुका है।
असल कार मालिक महिला को बुलाकर दर्ज किए जाएंगे बयान
पुलिस का कहना है कि यूपी के नोएडा की महिला ने अपने नंबर से कॉल कर उनकी कार के नंबर से टोल टैक्स कटने की सूचना दी थी। यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी महिला के पास टोल टैक्स कटने का मैसेज आ चुका है। ऐसे में उन्हें दोबारा मैसेज मिला तो तुरंत मुरथल थाना पुलिस को सूचना दी थी। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि महिला के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपित को काबू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Hansi : खेत से काम कर लौट रहे किसान को कार ने मारी टक्कर, मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS