Sonipat : एलपीजी से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, गैस रिसाव शुरू होने से मचा हड़कंप

- आईटोसीएल व एनएचएआई, दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर किए सुरक्षा के इंतजाम
- हादसे के कारण हाइवे पर बनी जाम की स्थिति, वाहन चालक रहे परेशान
Sonipat : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर गांव कुमासपुर के पास स्थित बहालगढ़ थाना के निकट एलपीजी से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिस पर हड़कंप मच गया। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस, अग्निशमन विभाग, आईओसीएल व एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद पुलिस ने संपर्क मार्ग से वाहनों को निकाला। साथ ही कुछ समय के लिए बहालगढ़ से वाहनों को डायवर्ट कर निकाला गया। सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली से क्रेन मंगवाकर टैंकर को सीधा किया गया, जिसके बाद हाइवे पर बनी जाम की स्थिति को दूर किया गया।
जानकारी अनुसार बुधवार रात करीब दो बजे आईओसीएल का एलपीजी से भरा टैंकर यूपी के नोएडा से पंजाब की तरफ जा रहा था। टैंकर दिल्ली-पानीपत लेन पर कुमासपुर स्थित बहालगढ़ थाना के पास पहुंचा तो अचानक पलट गया। बताया जा रहा है कि चालक के सामने अचानक बाइक सवार के आने पर उसे बचाने के प्रयास में हादसा हुआ। टैंकर के पलटने के बाद गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिससे हड़कंप मच गया। मामले की सूचना बहालगढ़ थाना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। उन्होंने अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया।
उसके साथ ही आईओसीएल के अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने वाहनों को संपर्क मार्ग से निकालना शुरू कर दिया। हादसे में घायल चालक को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। गैस का रिसाव शुरू होने से हादसा की आशंका बन गई। इसी बीच गैस कंपनी की दूसरी गाड़ी आने पर उनके चालक की मदद से पुलिस ने कंबल डालकर लीकेज को रोकने का प्रयास किया। बाद में तड़के चार बज आईओसीएल की टीम करनाल से पहुंची और उन्होंने वॉल्व लगाकर लीकेज को बंद किया। उसके बाद दिल्ली से क्रेन बुलाकर टैंकर को हटाया गया। सुबह साढ़े नौ बजे हाईवे पर वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका।
ज्वलनशील गैस होने के चलते हादसे की बढ़ गई थी आशंका
ज्वलनशील गैस होने से हादसे की आशंका बढ़ गई थी। चालक के घायल होने से वह कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस गैस रिसाव रोकने का प्रयास कर रही थी, लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा था। इसी बीच आईओसीएल का एक अन्य टैंकर हाइवे से गुजरने लगा तो उसे रोककर जानकारी ली। चालक ने बताया कि गीले कंबल डालकर इसे रोकने में मदद मिल सकती है। तड़के चार बजे आईओसीएल की टीम ने आकर वॉल्व लगाया।
यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : ट्यूशन सेंटर से नाबालिक लड़के का अपहरण
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS