सोनीपत में एक लाख घरों से कूड़ा उठाकर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य, मंत्री कमल गुप्ता ने किया निरीक्षण

Sonipat News : हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता (Dr. Kamal Gupta) ने कहा कि सोनीपत में एक लाख घर हैं। हमने हर घर से कूड़ा उठाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिससे ऊर्जा व खाद उत्पादन किया जाएगा। घर-घर से कूड़ा उठाने का यह कार्य जारी है, किंतु इसे और सुदृढ़ किया जाएगा। इसमें सुधार की आवश्यकता है, जिसे अवश्य पूर्ण करेंगे।
घर-घर से कूड़ा उठाने के कार्य का निरीक्षण करने से पहले शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में निगमायुक्त विश्राम कुमार मीणा व संबंधित अधिकारियों की विशेष बैठक ली। इस दौरान जेबीएम कंपनी ने घर-घर से कूड़ा उठाकर ऊर्जा व खाद उत्पादन करने के कार्य की एक प्रेजेंटेशन भी दी। इसके उपरांत मंत्री ने नगर में विभिन्न साइटों का दौरा करते हुए स्वयं हर प्रकार के कार्य का गंभीरता से निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने एटलस रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के समक्ष कूड़ा एकत्रितकरण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने माडल टाउन में घर-घर से गाड़ियों के माध्यम से कूड़ा उठाने के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी सीधी बातचीत करते हुए पूछा कि नियमित तौर पर उनके क्षेत्र में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आती है कि नहीं और नियमित तौर पर उनके घर से कूड़ा उठाया जा रहा है कि नहीं। इसके उपरांत उन्होंने सेक्टर-15 में भी हर घर से कूड़ा उठाने के कार्य की पड़ताल की। अंत मेंं उन्होंने सब्जी मंडी के पीछे बनाये गये कूड़ा एकत्रितकरण व सूखा तथा गीला कूड़ा अलग-अलग करने के प्लांट का निरीक्षण किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री कविता जैन, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, मनिंद्र सन्नी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
कूड़ा उठाने के कार्य में सुधार की आवश्यकता : गुप्ता
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि सोनीपत में हर घर से कूड़ा उठाने के कार्य में और सुधार की आवश्यकता है, जो किया जाएगा। गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करके उससे ऊर्जा उत्पादन व खाद निर्माण का कार्य किया जाता है। प्रयास किये जा रहे हैं कि गंदगी पर लगाम लगे और कूड़े को अलग-अलग करके उसको प्रयोग में लाया जा सके। इसके लिए आम जनमानस को भी सहयोग करना चाहिए कि वे सूखा व गीला कूड़ा अलग करके कूड़ा गाडि़यों में डालें।
सांसद के नेतृत्व में पार्षदों ने की मुलाकात
सांसद रमेश कौशिक के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने भी पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री से विशेष मुुलाकात करते हुए अपनी मांगें प्रस्तुत की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ अपना रोष भी व्यक्त किया, जिस पर मंत्री कमल गुप्ता ने निगमायुक्त को निर्देश दिए कि वे अभी पार्षदों की सुनवाई करते हुए उन्हें संतुष्ट करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS