Sonipat : फोटो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से मांगे 50 हजार

Sonipat : फोटो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से मांगे 50 हजार
X
फोटो वायरल करने की धमकी देकर 11वीं कक्षा की छात्रा से 50 हजार रुपए मांगे गए। रुपए न देने पर आरोपितों की तरफ से छात्रा को घर से उठवाने की धमकी मिली। पुलिस ने 3 लोगाें के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

Sonipat: फोटो वायरल करने की धमकी देकर 11वीं कक्षा की छात्रा से 50 हजार रुपए मांगे गए। रुपए न देने पर आरोपितों की तरफ से छात्रा को घर से उठवाने की धमकी मिली। पीड़ित छात्रा ने दो महिलाओं सहित तीन के खिलाफ थाना बड़ी में शिकायत दी। पुलिस ने 3 लाेगाें के खिलाफ केस (Case) दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

थाना बड़ी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा ने बताया कि उसके पड़ोस की रहने वाली एक महिला गांव के ही सागर नाम के युवक के साथ भाग गई है। आरोप है कि वह महिला और सागर ने उसकी पर्सनल फोटो एक फेक इंस्टाग्राम आइडी में वायरल कर रखी है। आरोप है कि दोनों अब उससे 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। रुपए न देने पर वह उसकी फोटो हर जगह वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि इन सब में महिला की मां भी मिली हुई है। पीड़िता का कहना है कि आरोपित उसे घर से उठवाने की धमकी भी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर महिला, उसकी मां व सागर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Haryana : बी फार्मेसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, 17 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन




Tags

Next Story