Sonipat : अश्लील वीडियो रिकार्ड कर अपलोड करने की दी धमकी, ढाई लाख ठगे

Sonipat : अश्लील वीडियो रिकार्ड कर अपलोड करने की दी धमकी, ढाई लाख ठगे
X
व्हाट्सएप कॉल पर अश्लील वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का डर दिखाकर ठगो ने व्यक्ति से 2 लाख 49 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत गन्नौर थाना पुलिस को दी है।

Sonipat : व्हाट्सएप कॉल पर अश्लील वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का डर दिखाकर ठगो ने व्यक्ति से 2 लाख 49 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत गन्नौर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शिकायत में छोटी मंडी गन्नौर निवासी सुभाष ने बताया कि 20 अक्टूबर को उसके फोन पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। उसने वीडियो कॉल रिसिव की तो सामने से एक महिला वीडियो कॉल पर अपने कपडे़ उतारते हुए नजर आई। उसने तुरंत फोन कट कर दिया। इस दौरान सामने वाले ने उसकी वीडियो कॉल रिकार्ड कर ली और कुछ दिन बाद रिकार्डिंग वीडियो उसके व्हाट्सएप पर भेज दी और साथ ही खाता नंबर भेज दिया। सामने वाले ने कहा कि उस खाते में 2 लाख 49 हजार 500 रुपए जमा करा दो, नहीं तो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे। इसके बाद उसने उस खाते में 2 लाख 49 हजार 500 रुपए डाल दिए। गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - Hisar : हत्या के प्रयास में 4 दोषी करार, 5-5 साल की कैद

Tags

Next Story