Sonipat : किसानों की हत्या कर लूटता था ट्रेक्टर, 14 साल बाद एसटीएफ ने पकड़ा

Sonipat : किसानों की हत्या कर लूटता था ट्रेक्टर, 14 साल बाद एसटीएफ ने पकड़ा
X
आरोपित पर पुलिस (police) ने दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। गिरफ्तार आरोपित श्याम निवासी शाहपुर बड़ौली जिला बागपत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का हैं। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा हैं।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

किसानों के टैक्टर लूटकर हत्या की वारदात को अंजाम देने के शातिर बदमाश को एसटीएफ (STF) ने 14 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। आरोपित अपने गिरोह के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था।

आरोपित पर पुलिस ने दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। गिरफ्तार आरोपित श्याम निवासी शाहपुर बड़ौली जिला बागपत उत्तर प्रदेश का हैं। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा हैं। पुलिस आरोपित से गहनता (Intensity) से पूछताछ कर रही हैं।

एसटीएफ सोनीपत प्रभारी सतीश देशवाल ने बताया कि एसटीएफ की टीम बागपत रोड बहालगढ में गश्त कर रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि 10000 रुपये का इनामी बदमाश यूपी के जिला बागपत के गांव शाहपुर बड़ौली का श्याम किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर एसटीएफ ने उसको दबोच लिया। सतीश देशवाल ने बताया कि श्याम ने अपने पांच साथियों के गिरोह के साथ मिलकर वर्ष 2006 में पलवल के गांव चांदहट में एक किसान का ट्रैक्टर लूट लिया था।

उसके बाद किसान की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया था। उसके गिरोह ने दूसरी घटना भी वर्ष 2012 में पलवल में की थी। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर किसान लीली का ट्रैक्टर लूट लिया था। उसने ट्रैक्टर को स्टार्ट करने के हैंडिल से सिर कुचलकर किसान की हत्या कर दी थी। इस घटना का मुकदमा थाना सदर पलवल में दर्ज किया गया था।

न्यायालय ने इस मामले में वर्ष 2012 में उसको फरार आरोपित घोषित किया था। पुलिस ने उस पर 10000 रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ ने इस गैंग के सदस्य राधे निवासी बागपत उत्तर प्रदेश को पिछले साल गिरफ्तार कर लिया था। इसके गिरोह में कुल पांच सदस्य थे। श्याम की शुरूआती पूछताछ में बताया कि उसका गिरोह ट्रैक्टर लूट और हत्या की छह से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है।

वह ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश में क्रेशर चलाने वालों को बेचते थे। जहां पर उसकी पहचान करना आसान नहीं होता था। एसटीएफ ने उसको न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। उससे गिरोह के सदस्यों व लूट की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी। वारदात करने के बाद वह मध्य प्रदेश में जाकर छिप जाता था।

वर्जन

ट्रैक्टर लूट गिरोह में हत्या आरोपित व ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपित को अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा हैं। रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ की जा रही हैं। गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों को जल्द काबू कर लिया जायेगा। - सतीश देशवाल, प्रभारी एसटीएफ।


Tags

Next Story