Sonipat : ट्रक चालक को बंधक बनाकर रास्ते में फेंका, चावल से भरे ट्रक को लेकर 3 बदमाश फरार

- पीड़ित के बयान पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
- आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, विभिन्न जगह दे रही दबिश
Sonipat : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर रुके ट्रक चालक पर हमला कर तीन बदमाशों ने उसे बंधक बना कार में डाल लिया। बदमाश चालक को सुनसान स्थान पर छोड़कर उसका 30 टन चावल से भरा ट्रक लूटकर भाग गए। पीड़ित ने राहगीर की मदद से ट्रक मालिक को मामले से अवगत कराया। मालिक के आने के बाद कुंडली थाना पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी (CCTV) खंगाल रही है, जिससे बदमाशों का पता लगाया जा सके।
गांव खेमपुर समस्तीपुर बिहार निवासी नितिश कुमार ने बताया कि वह चार माह से पंजाब के जालंधर स्थित गांव शेरपुर शेख निवासी परमिंदर सिंह के ट्रक पर चालक हैं। वह 28 जून की रात को ट्रक में 30 टन धान भरकर पंजाब के तरनतारन से दिल्ली के अलीपुर पहुंचाने के लिए चला था। वह 30 जून की आधी रात को कुंडली के जाटी मोड़ पर पहुंचे थे। वह ट्रक में अकेले थे। उन्होंने कुंडली जाटी मोड़ पर गोदाम के गार्ड को साथ लेकर जाने के लिए गाड़ी को रोक दिया। जब उन्होंने ट्रक को रोका तो इसी दौरान तीन युवक जबरदस्ती ट्रक की खिड़की खोलकर अंदर घुस गए। उन्होंने गाड़ी में घुसते ही उस पर लात-घुस्सों से हमला कर दिया। एक युवक ने उनकी गर्दन दबाकर उसे सीट के पास नीचे गिरा लिया।
उसके बाद वह ट्रक को लेकर चल दिए। कुछ दूर जाने के बाद उन्होंने उसे ट्रक से उतारकर एक सफेद रंग की कार में बंधक बना लिया। उसके बाद वह कार को लेकर चलते रहे। सुनसान स्थान पर जाने के बाद उन्होंने उसे कार से उतार दिया और कार व उनका ट्रक लेकर भाग गए। उनके जाने के बाद उन्हें काफी देर बाद एक राहगीर मिला। जिससे मोबाइल लेकर उसने ट्रक मालिक परमिंदर को मामले से अवगत कराया। परमिंदर ने मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई। थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाली जा रही है। जल्द से जल्द बदमाशों का पता लगाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें - Deputy CM दुष्यंत चौटाला बोले : जीएसटी बिल लेने वालों को देंगे करोड़ों के इनाम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS