Sonipat : विजिलेंस ने पकड़े 12 ओवरलोडेड वाहन

Sonipat : विजिलेंस टीम ने सब इंस्पेक्टर राजकुमार की अगुवाई में कई ओवरलोड वाहनों को जब्त किया, जिसमें दो 22 टायरी ट्राले डस्ट भरकर खरखौदा बाईपास से जा रहे थे। विजिलेंस टीम ने जांच की तो उनमें क्षमता से अधिक डस्ट भरा हुआ था। बाईपास से दोनों ट्रालों को जब्त करके खरखौदा बस स्टैंड में लाया गया, जिसकी चाबियां हरियाणा रोडवेज कार्यालय में रखवाई गई। इनके अब चालान किए जाएंगे और जुर्माना भरवा कर छोड़ा जाएगा।
सोनीपत विजिलेंस के सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि उन्होंने खरखौदा-खांडा, चौलका सिलाना मार्ग, दिल्ली मार्ग, बरोणा मार्ग, सांपला बाईपास व रोहतक रोड़ पर औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्हें कई वाहन क्षमता से अधिक सामान ले जाते हुए दिखाई दिए। इनकी जांच की गई तो 12 वाहनों को उन्होंने जब्त किया। जिनमें मिट्टी से भरे हुए हाईवा, ईंट लेकर जा रहे ट्रक, ट्राले भी पकड़ में आए। इन सभी को जब्त करके खरखौदा बस स्टैंड में खड़ा करवाया गया है। एसआई राजकुमार का कहना है कि इस तरह का जांच अभियान विजिलेंस द्वारा लगातार जारी रहेगा। सभी की सूचना आरटीए कार्यालय में भिजवा दी गई है। जल्द ही पकड़े गए सभी ओवरलोड वाहनों की जांच करके उन पर जुर्माने का चालान बनाया जाएगा, जिसका जुर्माना भरवाकर वाहनों को छोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें - Hisar : जयभगवान हत्याकांड में 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS