Sonipat : कंपनी में काम करते समय श्रमिक को लगा करंट, मौत

Sonipat : कंपनी में काम  करते समय श्रमिक को लगा करंट, मौत
X
  • बिना सुरक्षा उपकरणों के विद्युत सप्लाई ठीक करने चढ़ाया
  • कंपनी के मालिक पिता-पुत्र पर गैर इरादतन हत्या का किया मुकदमा दर्ज

Sonipat : बहालगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित कंपनी में काम करते समय करंट लगने से कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको अस्पताल (Hospital) लेकर गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने कंपनी के मालिक पिता-पुत्र पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया। मृतक के परिजनों ने उन पर बिना सुरक्षा उपकरणों के घातक कार्य में लगाने का आरोप लगाया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

खेवड़ा स्थित अंबेडकर कालोनी के रहने वाले संजय कुमार ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि उनका भाई संदीप बच्चन कंपनी में कर्मचारी था। कंपनी का मालिक उससे प्रत्येक ऐसा कार्य कराता था, जो घातक होता। उनसे लिफ्ट ठीक कराने, विद्युत उपकरण ठीक कराने और विद्युत लाइन ठीक कराने का कार्य कराया गया। तीन अगस्त की शाम को उनको विद्युत लाइन ठीक कराने को चढ़ा दिया गया। उनको लोहे की सीढ़ी से लाइन के सहारे खड़ा कर दिया। इस दौरान उनको कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया। उनके भाई को विद्युत लाइन से करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उनको तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। संजय कुमार ने बताया कि कंपनी का मालिक दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला चतुर सिंह उसको खतरे के काम पर लगा देता था। वहीं चतुर सिंह का लड़का जीता भी उससे रंजिश मानता था। पुलिस ने कंपनी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Nuh : जुम्मे की नमाज अता करने धार्मिक स्थल में नहीं आई भीड़


Tags

Next Story