Sonipat : यश का शव तीसरे दिन बोहला गांव के पास नहर में बहता मिला

Sonipat : दोस्तों के साथ नहाते समय बजाना खुर्द के पास से गुजर रही जेएलएन नहर (JLN Canal) में डूबे 14 वर्षीय यश का शव तीसरे दिन रोहतक के बोहला गांव के पास बहता हुआ मिला। पिछले तीन दिनों से प्रशासनिक अमला गोताखोरों व नौका की मदद से यश को ढूंढने में जुटे थे। शव मिलने के बाद पुलिस ने यश के स्वजन को मौके पर बुलाया और पहचान करवाने के बाद खुबडू चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
ज्ञात रहे कि बजाना खुर्द गांव का रहने वाला 14 वर्षीय यश रविवार को अपने दोस्तों के साथ बजाना कला के पास से गुजर रही जेएलएन नहर में नहाने आया था। जैसे ही यश अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नहर में उतरा तो उसका अचानक पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गया। रविवार से ही गोताखोरों की मदद से यश की तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका था। गोताखोर व प्रशासनिक अधिकारी जब नहर में लगातार तलाश करता हुआ रोहतक के बोहला गांव के पास पहुंचा तो वहां यश का नहर में बहता हुआ शव मिल गया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव को उसे स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, इकलौता बेटा था यश
तीन दिन बाद जब यश का शव घर पर पहुंचा तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन उस घड़ी को याद कर विलाप कर रहे है कि काश वे उस दिन घर से उसे बाहर ही नहीं जाते। यश की एक बहन है। उसके पिता मिस्त्री का काम करते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS