वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
X
मृतक की पहचान गांव मोई हुड्डा हाल निवासी गन्नौर निवासी मनजीत पुत्र जयभगवान के रूप में हुई है। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

सोनीपत। पानीपत - दिल्ली रेलमार्ग पर गुरुवार की शाम को गुमड़ रोड फ्लाईओवर के पास वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से युवक मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को दिखाया।

मृतक की पहचान गांव मोई हुड्डा हाल निवासी गन्नौर निवासी मनजीत पुत्र जयभगवान के रूप में हुई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। जीआरपी हवलदार धर्मेन्द्र ने बताया कि शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन के चालक की सूचना के बाद ही पता लगेगा कि युवक ट्रेन की चपेट में आया है या सुसाइड किया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के ब्यान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story