सोनीपत की टीम ने यूपी के इस शहर में मारा छापा, भ्रूण लिंग जांच करते चार पकड़े

सोनीपत की टीम ने यूपी के इस शहर में मारा छापा, भ्रूण लिंग जांच करते चार पकड़े
X
पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. आदर्श शर्मा को सूचना मिली थी कि बुलंदशहर के गांव में गर्भवती महिलाओं की भ्रूण लिंग जांच की जाती है। इसके बाद टीम का गठन किया गया, जिसमें डॉ. अनविता कौशिक, डॉ. सुभाष गहलावत, मनोज कुमार शामिल रहे।

सोनीपत। जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुलंदशहर के गांव गुलावठी में छापेमारी कर भ्रूण लिंग जांच के धंधे का भंडाफोड़ किया है। यहां कई माह से एक घर के अंदर भ्रूण लिंग जांच की जाती थी। टीम ने एक दलाल समेत चार आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से 15000 रुपये भी बरामद हुए। टीम ने कार्रवाई करते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन को सील किया। गुलावठी थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. आदर्श शर्मा को सूचना मिली थी कि बुलंदशहर के गांव गुलावठी स्थित एक घर में गर्भवती महिलाओं की भ्रूण लिंग जांच की जाती है। इसके बाद टीम का गठन किया गया, जिसमें डॉ. अनविता कौशिक, डॉ. सुभाष गहलावत, मनोज कुमार शामिल रहे। पीएनडीटी की टीम ने बुलंदशहर पुलिस व वहां के पीएनडीटी अधिकारी डॉ. रोहताश व हापुड के पीएनडीटी अधिकारी डॉ. आरके अनुरागी से संपर्क किया गया। डिकॉय महिला की दलाल हापुड़ निवासी जितेंद्र से मुलाकात कराई गई। इस दौरान भ्रूण जांच कराने के लिए दोनों के बीच 25 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। इसके बाद टीम ने डिकॉय महिला को दलाल के माध्यम से गांव गुलावठी स्थित एक घर में भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए भेज दिया और उसके बाद वहां छापेमारी की। यहां डिकॉय महिला की भ्रूण लिंग जांच की जा रही थी। टीम को देखकर मौके से आरोपी के कब्जे से 15 हजार रुपये बरामद हुई। मौके पर दलाल जितेंद्र व अल्ट्रासाउंड कर रहे रानी को काबू कर लिया। इसके अलावा मकान मालिक लाकेश व उसकी पत्नी सुनीता को भी पकड़ा लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से करीब 15 हजार रुपये बरामद हुए। वहीं टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करते हुए सामान जब्त कर लिया। पुलिस ने इस मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Tags

Next Story