एसपी साहब, मुझे मेरी पत्नी वापिस दिलाओ

एसपी साहब, मुझे मेरी पत्नी वापिस दिलाओ
X
शिकायत में जितेंद्र अग्रवाल (Jitendra Aggarwal) ने बताया कि उनकी शादी 2015 में आर्य नगर निवासी एक युवती के साथ हुई थी। उनकी चार साल की बेटी है। 5 अक्टूबर को उनकी पत्नी बिना बताए चली गई।

हरिभूमि न्यूज. रोहतक। जनता कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने एसपी (SP) को शिकायत देकर उसकी पत्नी वापस दिलाने की मांग की है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी का एक युवक ने अपहरण किया हुआ है। वह उसे अपनी पत्नी से मिलने नहीं दे रहा।

शिकायत में जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उनकी शादी 2015 में आर्य नगर निवासी एक युवती के साथ हुई थी। उनकी चार साल की बेटी है। 5 अक्टूबर को उनकी पत्नी बिना बताए चली गई। इसके बाद उन्हें घर पर एक फोन मिला, जिससे दूसरे नम्बर पर बात होती थी।

उन्होंने उस नम्बर पर फोन किया तो उसने अपना नाम राघव बताया। उन्हाेंने उससे पूछा कि वह उसकी पत्नी को कैसे जानता है। इस पर युवक ने जवाब दिया कि वह तीन साल से उसे जानता है। वह उसकी पत्नी से प्यार करता है इसलिए उसे भूल जाओ।

आरोप है कि उसकी पत्नी ऑनलाइन शॉपिंग कर सामान युवक को भेजती रहती थी। इस मोबाइल में उसकी पत्नी की एक सहेली का नम्बर भी मिला। जिसने बताया कि उसकी पत्नी और दूसरा युवक प्यार करते हैं। वह शादी करना चाहते हैं। इस दौरान उसकी पत्नी ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होकर बयान दिए कि वह अपने पति से तलाक लेना चाहती है। उन्हें शक है कि उसकी पत्नी ने यह बयान दूसरे युवक के दबाव में आकर दिए हैं। आरोपित ने उसकी पत्नी का अपहरण किया हुआ है। उसे उसकी पत्नी वापस दिलवाई जाए।

Tags

Next Story