नशा तस्करों को एसपी की चेतावनी : धंधा छोड़ें या फिर जिला

Sirsa : पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने नशा तस्करों पर सख्ती करते हुए उन्हें चेताते हुए कहा कि या तो वे नशे का कारोबार छोड़ दें या फिर जिला छोड़ दे। जिले में नशे का व्यापार किसी भी सूरत में फलने फूलने नहीं दिया जाएगा तथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नशा समाज का सांझा दुश्मन है इसलिए सभी लोग नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। नशा स्वस्थ समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है और इस चुनौती से निपटने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आकर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने कहा कि नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए तथा समाज का कोई भी व्यक्ति उनकी पैरवी न करें। जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए है परंतु इस अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। नशा बेचने वालों की असली जगह जेल में है, इसलिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना नि:संकोच होकर पुलिस को दें, पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मां-बाप अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा अपने बच्चों को नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद की गतिविधियों में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। अगर कोई युवा गलत संगत का शिकार होकर नशे की दलदल में फंस गया है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें, ताकि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उक्त युवा का इलाज करवा कर उसे फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल कर सके।
यह भी पढ़ें - Hisar : फूड सेफ्टी टीम ने मारे छापे, दुकानदारों में मचा हड़कंप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS