पंचायत चुनावों को लेकर सोनीपत पुलिस की विशेष कार्य योजना, एसपी से लेकर डीएसपी तक सब एक्टिव मोड में

पंचायत चुनावों को लेकर सोनीपत पुलिस की विशेष कार्य योजना, एसपी से लेकर डीएसपी तक सब एक्टिव मोड में
X
पुलिस अधीकारी जिसमें पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। खुद गांवों का दौरा कर रहे हैं। जिन गांवों में बड़ी वारदात के बाद तनाव की स्थिति उन गांवों को फोकस में रखा जा रहा है। इसके अलावा एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी भी गांवों का दौरा कर रहे हैं। इस

दीपक वर्मा. सोनीपत

पंचायत चुनावों की सरगर्मियां रोजाना तेज हो रही हैं। कुछ पड़ोसी जिलों में चुनाव संपन्न भी हो गए हैं, लेकिन सोनीपत का नंबर दूसरे चरण में हैं, इसीलिए चुनावों में अभी समय शेष है। इसी समय का सदुपयोग करते हुए सोनीपत पुलिस ने नई कार्ययोजना के तहत काम करना शुरू कर दिया है। हर बार की तरह पुलिस इस बार भी पुराने संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों वाले गांवों पर तो नजर बनाए रखे हुए है ही, इसके साथ ही उन नए बूथों पर भी फोकस रखा हुआ जोकि आने वाले समय में संवेदनशील या अति संवेदनशील की श्रेणी में आ सकते हैं। जिले के सभी 318 गांवों में पुलिस इस समय बेहद चौकन्नी हो गई है। इसकी एक बड़ी वजह अफसरों का मैदान में उतरना है। पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारीगण जिसमें एएसपी, डीएसपी भी शामिल हैं, सभी फील्ड में उतरे हुए हैं। दूसरा पुलिस के मुखिया ने जिले भर के खुफिया विभाग को भी सचेत कर दिया है। इसके अलावा स्पेशल टास्क फोर्स जिसमें सीआईए, एसटीएफ आते हैं वो भी बड़े अपराधियों को लेकर सतर्क हो गए हैं। ताकि कोई भी अपराधी किसी भी तरह से पंचायती चुनावों में बाधा उत्पन्न ना कर पाए।

पांच साल में बदल जाते हैं हालात

पंचायत चुनावों में मुख्य झगड़ा सरपंची को लेकर होता है। गांवों में विवाद हो जाते हैं, लेकिन विवादों का समाधान गांव में पंचायतें भी करवा देती हैं। ऐसे में पिछले पंचायती चुनावों में जिन बूथों पर कोई हिंसा हुई थी, उन गांवों में इस बार भी हिंसा हो ऐसा जरूरी नहीं है। इसके अलावा इस बार चुनाव भी पांच साल से अधिक समय बाद हो रहे हैं। इस समय में कई गांवों में कई बड़े अपराध हुए हैं, जिससे आपसी दुश्मनी बड़ी होगी। इस वजह से गांवों के हालात बदल जाते हैं। इन्हीं दो फैक्ट को ध्यान में रखते हुए सोनीपत पुलिस ने अपनी नई कार्ययोजना बनाई है।

गांवों का दौरा कर रहे हैं अधिकारी

पुलिस अधीकारी जिसमें पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। खुद गांवों का दौरा कर रहे हैं। जिन गांवों में बड़ी वारदात के बाद तनाव की स्थिति उन गांवों को फोकस में रखा जा रहा है। इसके अलावा एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी भी गांवों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ वाले गांवों का भी दौरा किया जा रहा है। गांवों के दौरे में अधिकारी ग्रामीणों से बात करते हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए जरूरी सहायता नंबर उपलब्ध करवा रहे हैं। दूसरी ओर मुखबिर भी सक्रिय किए गए हैं, ताकि हर तरह की गतिविधि का पता चल सके।

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया

सोनीपत पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत लगातार अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। अभियान के तहत पैरोल जंपर, बेल जंपर और मोस्ट वांटेंड को गिरफ्तार किया जा रहा है। आंकड़े बताते हैं कि हाल-फिलहाल के समय में कुल 538 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि 190 अपराधियों को सूचीबद्ध किया जा चुका है, जिन्हें गिरफ्तार किया जाना बाकि है।

गन्नौर में संवेदनशील अधिक तो मुरथल में अति संवेदनशील

जिले में कुल 975 मतदान केंद्रों में से 168 संवेदनशील और 188 अति संवेदनशील मतदान केंद्र रहेंगे। मुरथल ऐसा ब्लॉक है जहां संवेदनशील बूथ तो केवल 8 हैं, लेकिन अति संवेदनशील जिले में सबसे अधिक 36 हैं। दूसरी ओर संवेदनशील बूथों के मामले में गन्नौर ब्लॉक सबसे आगे है। यहां पर कुल 38 बूथ संवेदनशील हैं।

एक दर्जन गांवों का किया दौरा

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोमवार को एक दर्जन से अधिक गांव का दौरा किया है। जिनमें बड़वासनी, भटगांव, सलीमसर माजरा, गुहणा, करेवडी व मोहाना मुख्य रूप से शामिल रहे। गांवों में जाकर पुलिस अधीक्षक गांव के मौजीज एवं गणमान्य व्यक्तियों से मिले। जिनसे मिलकर पंचायत चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की व किसी भी तरह के नशे से दूर रहने बारे भी कहा व नशा के दुष्प्रभाव बारे भी बतलाया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनीपत निकिता खट्टर व उप पुलिस अधीक्षक लॉ एंड आर्डर जीत सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों व परिवेक्षण अधिकारियों को भी चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों वाले गांवों पर पूरी नजर है। जिले के अपराधियों की धरपकड़ का अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। हमारे सभी अधिकारी सीधे गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद कर रहे हैं, ताकि गांवों के माहौल को पूरी तरह से स्टडी किया जा सके। चुनावों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से करवाया जाएगा। - हिमांशु गर्ग, पुलिस अधीक्षक, सोनीपत।

Tags

Next Story