स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर चलाया जाएगा विशेष अभियान

स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर चलाया जाएगा विशेष अभियान
X
नगराधीश एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरबीर सिंह ये जानकारी देते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि स्व छ भारत मिशन ग्रामीण-2021 को लेकर ग्राम पंचायतों में कार्य करवाया जा रहा है। इसके लिए एसबीएमजी के द्वितीय चरण के तहत उद्देश्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-2021 स्कीम के दूसरे चरण की मार्गदर्शिका अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में मापदंड अनुसार ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों द्वारा तैयार की जाएगी।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

पेयजल स्वच्छ व स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 को लेकर एक सर्वे करवाया जाएगा, जिसमें सार्वजनिक स्थानों के सर्वेक्षण के साथ-साथ नागरिकों की प्रतिक्रिया भी जानी जाएगी। इसके चलते एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नवीन मॉडल सामुदायिक सोख्ता गड्ढा प्रोजेक्ट क्रियाशीलता, ठोस कचरा प्रबंधन शेड निर्माण, डोर टू डोर कचरा प्रबंधन कार्य, सामुदायिक शौचालय परिसर निर्माण कार्य आदि अति शीघ्र पूरा किया जाएगा तथा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक भी किया जाएगा। इसके साथ-साथ लोगों को इस सर्वेक्षण के बारे में जागरूक भी किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 के अंतर्गत जिला भिवानी ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल किया था। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 में अच्छा रैंक हासिल करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नगराधीश एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरबीर सिंह ये जानकारी देते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि स्व छ भारत मिशन ग्रामीण-2021 को लेकर ग्राम पंचायतों में कार्य करवाया जा रहा है। इसके लिए एसबीएमजी के द्वितीय चरण के तहत उद्देश्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण-2021 स्कीम के दूसरे चरण की मार्गदर्शिका अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में मापदंड अनुसार ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों द्वारा तैयार की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 141 ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर कचरा संग्रह व निपटान कार्य किया जा रहा है। 104 ग्राम पंचायतों में ठोस कचरा प्रबंधन शैड निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। 172 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय परिसर निर्माण करवाया जा रहा है। जिले की 12 आंगनवाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण भी अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा। सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों का सर्वेक्षण और नागरिकों की प्रतिक्रिया ली जाएगी।

Tags

Next Story