ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में फैमिली आईडी में त्रुटियों को दूर करने के लिए लग रहे हैं विशेष शिविर

ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में फैमिली आईडी में त्रुटियों को दूर करने के लिए लग रहे हैं विशेष शिविर
X
ग्रामीण क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों में 24 से 26 फरवरी तक क्रिड विभाग की ओर से स्पेशल कैंप लगाकर फैमिली आईडी (family id) में इनकम के अलावा सभी प्रकार के बदलाव संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। नागरिक अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (csc) पर जाकर भी फैमिली आईडी में नि:शुल्क (free) संशोधन करवा सकते हैं।

पलवल : जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों में 24 से 26 फरवरी तक क्रिड विभाग की ओर से स्पेशल कैंप लगाकर फैमिली आईडी (family id) में इनकम के अलावा सभी प्रकार के बदलाव संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने यह निर्देश गुरूवार को जिला सचिवालय में क्रिड विभाग के अधिकारियों और जिले के सीएससी संचालकों द्वारा परिवार पहचान पत्र (ppp) में अब तक किए गए कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक को लेकर दिए।

उन्होंने क्रिड विभाग के अधिकारियों को फैमिली आईडी के लम्बित कार्य को तत्काल प्रभाव से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आमजन अपनी फैमिली आईडी में आय संबंधी कार्य को छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे जन्म तिथि, जाति, मैपिंग, दिव्यांगता, पता, नाम इत्यादि में संशोधन करवाकर त्रुटियों को दूर करवा सकते हैं ताकि आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि 26 फरवरी तक जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में क्रिड विभाग की ओर से विशेष शिविर (special camp) लगाकर फैमिली आईडी में त्रुटियों को दूर करने के लिए संशोधन या बदलाव संबंधी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में लगाए जा रहे इन कैंपों में इस दौरान फैमिली आईडी में आय संबंधी कार्य को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा, नागरिक अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (csc) पर जाकर भी फैमिली आईडी में नि:शुल्क (free) संशोधन करवा सकते हैं।

Tags

Next Story