त्यौहारी सीजन पर चीफ सेकेटरी विजयवर्धन के खास निर्देश, बोले- पूजा-अर्चना सहित सभी जगहों पर एसओपी का सख्ती से हो पालना

चंडीगढ़। हरियाणा में आगामी त्यौहारों के मौसम को देखते हुए लोगों की आवाजाही और बाजारों में भीड़-भाड़ होने की संभावना के चलते मुख्य सचिव विजय वर्धन (Vijay Vardhan) ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) जारी करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही जिला उपायुक्तों और पुलिस अधिक्षकों को 'कोविड ऐप्रोप्रिऐट व्यवहार' अभियान के तहत मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता संबंधी नियमों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
विजय वर्धन आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर कोविड-19 से बचाव हेतु विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों, जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर रहे थे।
विजय वर्धन ने आगामी नवरात्रों के लिए विशेषतौर पर पंचकूला उपायुक्त को श्री माता मनसा देवी मंदिर और गुरुग्राम के उपायुक्त को श्री शीतला माता मंदिर के लिए कल तक मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र के अमावस्या मेला और यमुनानगर के कपालमोचन मेले संबंधी भी एसओपी जल्द जारी किए जाएं।
उन्होंने कहा कि दशहरा व दिवाली के दौरान बाजारों में पटाखों, मिठाईयों इत्यादि की दुकानों के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों की सख्ती से पालना की जाए और आमजन में कोविड-19 के प्रभावों के प्रति जागरूक करने हेतु आईईसी गतिविधियों को बढ़ाया जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान करने की कार्रवाई को भी सख्ती से अमल में लाया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS