नववर्ष पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, पुलिस की विशेष प्लानिंग

हिसार : नववर्ष आगमन को देखते पुलिस अलर्ट हो गई है। नववर्ष पर जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष प्लानिंग तैयार की है। रूटीन नाके के अलावा करीब तीन दर्जन अतिरिक्त नाके लगाए जाएंगे।पुलिस विभाग ने नववर्ष उत्सव मनाने के मध्यनजर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के व्यापक प्रबन्ध किए है। उधर, पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नववर्ष आगमन पर पेट्रोलिंग बढ़ाने व होटलों को चेक करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने तेजगति से वाहन चलाने वाले, हुड़दंगबाजी कर शान्ति भंग करने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालो से सख्ती से निपटने के लिए पूरे जिले में स्थाई नाकों के अलावा विभिन्न स्थानों पर 36 नाके लगाकर अल्को-सैंसर की सहायता से ट्रैफिक चैंकिग के भी निर्देश दिए है।
सादे कपड़ों में निगरानी रखेगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुल असामाजिक तत्व शराब व अन्य नशा करके सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंगबाजी करते हैं, जोकि गलत है। इन्हीं असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए हिसार जिले के सभी थाना प्रबन्धकों, चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले होटल, बार, धर्मशाला, पार्क, सिनेमाहॉल, मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर कड़ी निगरानी रखेंगे। पीसीआर/राइड़र से भी अपने-अपने इलाकों में प्रभावी पेट्रोलिंग करें। इसके अतिरिक्त खुफिया तंत्र एवं सादे कपड़ों में पुलिस कर्मचारी व महिला पुलिस कर्मचारियो की विशेष टीमें इन इलाकों में निगरानी करती रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS