रेवाड़ी-जोधपुर के बीच 10 अप्रैल से रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेवाड़ी-जोधपुर के बीच 10 अप्रैल से रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन
X
यह ट्रेन जोधपुर से चलकर दोपहर रात 1.35 मिनट पर चलकर दोपहर 2.45 पर रेवाड़ी पहुंचेगी तथा 2.50 पर रेवाड़ी से रवाना होकर सुबह 4.20 पर जोधपुर पहुंचेगी।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

रेलवे (Railway) ने 10 अप्रैल से रेवाड़ी-जोधपुर के लिए आगामी आदेशों तक स्पेशल ट्रेन (Special trains) चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन जोधपुर (Jodhpur) से चलकर दोपहर रात 1.35 मिनट पर चलकर दोपहर 2.45 पर रेवाड़ी पहुंचेगी तथा 2.50 पर रेवाड़ी (Rewari) से रवाना होकर सुबह 4.20 पर जोधपुर पहुंचेगी।

रेलवे ने इसके अलावा जोधपुर-जैसलमेर, जयपुर-सूरतगढ़, सूरतगढ़ बठिंडा, जोधपुर-बिलारा के बीच एक-एक जोड़ी तथा सूरतगढ़-अनूपगढ़ के बीच चार जोड़ी ट्रेन सहित 9 दैनिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ ने बताया कि 10 अप्रैल को गाड़ी संख्या 04823 रात को 1.35 पर जोधपुर से रवाना होकर दोपहर 2.45 पर रेवाड़ी पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 04824 10 अप्रैल को 2.50 पर रेवाड़ी से रवाना होकर 11 मार्च को सुबह 04.20 पर जोधपुर पहुंचेगी।

रेवाड़ी-जोधपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन खारिया खंगार, मेडता रोड, खाटू, छोटी खाटू, बालसमंद, सुजानगढ़, तालछापर, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ, कनीना खास, डहीना-जैनाबाद, नांगलमुंदी होते हुए चलेगी।

Tags

Next Story