Accident in Jind : तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार एसपीओ को मारी टक्कर, मौत

Accident in Jind : तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार एसपीओ को मारी टक्कर, मौत
X
सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर फरार टाटा एस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव ललितखेड़ा के निकट जींद-गोहाना मार्ग पर तेज रफ्तार टाटा एस गाड़ी ने बाइक सवार एसपीओ को टक्कर मार दी। जिसमें एसपीओ की मौत हो गई। मृतक एसपीओ महिला थाना में डयूटीरत था और सम्मन के सिलसिले में गोहाना रोड पर जा रहा था। सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर फरार टाटा एस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव हाट निवासी जगमहेंद्र (52) महिला थाना में एसपीओ के पद पर डयूटीरत था। रविवार को वह बाइक पर सवार होकर सरकारी सम्मन के सिलसिले में गोहाना रोड पर जा रहा था। गांव ललितखेड़ा के निकट तेज रफ्तार टाटा एस गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें जगमहेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक टाटा एस को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। राहगीरों ने घायल एसपीओ को सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के बेटे अमन ने बताया कि उसका पिता बीएसएफ से सेवानिवृत होने के बाद चार साल पहले एसपीओ भर्ती हुआ था। सदर थाना पुलिस ने अमन की शिकायत पर फरार टाटा एस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक एसपीओ सम्मन लेकर गोहाना की तरफ जा रहा था। रास्ते में तेजरफ्तार टाटा एस गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एसपीओ की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

Tags

Next Story