जींद में स्नैचरों के हौसले बुलंद : बाइक सवार युवकों ने दो महिलाओं से चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया

जींद में स्नैचरों के हौसले बुलंद : बाइक सवार युवकों ने दो महिलाओं से चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया
X
संबंधित थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर छीनाझपटी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों स्थानों पर स्प्लेंडर बाइक को प्रयोग किया गया है। चालक ने हेलमेट लगाया हुआ था, जबकि पीछे बैठा युवक चेहरे को कपड़े से ढके हुए था।

हरिभूमि न्यूज.जींद

अर्बन स्टेट तथा गुरुद्वारा कॉलोनी में बाइक सवार दो युवकों ने निजी स्कूल अध्यापिका समेत दो महिलाओं के गले से सोने की चेन तोड़ ली, संबंधित थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर छीनाझपटी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों स्थानों पर स्प्लेंडर बाइक को प्रयोग किया गया है। चालक ने हेलमेट लगाया हुआ था, जबकि पीछे बैठा युवक चेहरे को कपड़े से ढके हुए था।

अर्बन स्टेट निवासी मोहनलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी सुधा निजी स्कूल में अध्यापिका है। स्कूल से लौटने के बाद उसकी पत्नी अपनी स्कूटी को खड़ा कर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक उसकी पत्नी के पास पहुंचे और झपट्टा मारकर 2 तोले सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मोहनलाल की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गली में झाड़ू निकाल रही महिला की थोड़ी सोने की चैन

शहर में सोने की चेन तोड़ने की दूसरी वारदात गुरुद्वारा कॉलोनी में हुई। गुरुद्वारा कॉलोनी की गली नंबर 2 निवासी राजकला अपने मकान के बाहर गली में झाड़ू निकाल रही थी।उसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर ढाई तोले सोने की चैन को तोड़ लिया और फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने राजकला के प्रति जसवीर की शिकायत पर अज्ञात दो बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Tags

Next Story