एसपीओ ने कानून हाथ में लिया : पत्नी को पीटा, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने नौकरी से हटाया

एसपीओ ने कानून हाथ में लिया : पत्नी को पीटा, वीडियो वायरल होने पर  एसपी ने नौकरी से हटाया
X
दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है। इस दौरान पति -पत्नी का सामना हुआ तो पति आपा खो बैठा। उसने डंडे से पत्नी से मारपीट करनी शुरू कर दी।

रोहतक। हरियाणा पुलिस में तैनात एक एसपीओ द्वारा सरेआम पत्नी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। पति पत्नी के बीच तलाक का केस चल रहा है। इस दौरान पति पत्नी का सामना हुआ तो पति आपा खो बैठा। उसने डंडे से पत्नी से मारपीट करनी शुरू कर दी। उसके कानून हाथ में लेते ही एसपी ने तुरंत एक्शन लिया। जारी आदेशों के मुताबिक एसपीओ को नौकरी से हटा दिया गया है।

शिकायत में महिला ने बताया कि वह मदवि में कंप्यूटर से अपरेंटिस कर रही है। उसकी शादी झज्जर के एक एसपीओ के साथ हुई थी। वह सांपला थाना में तैनात है। वह अक्सर उसका पीछा कर परेशान करता है। जबकि वह सात साल से अपने पति से अलग रह रही है। उनका कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। आरोप है कि 7 दिसम्बर को जब वह अपने पिता से मिलने अस्पताल जा रही थी तो उसका पति डंडा लेकर आ गया। उसने भरे बार में उसके साथ डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी। उसने एक शॉप में घुसकर जान बचाई। वह उसे बार बार धमकियां देता रहा। आसपास लाेग जमा हुए तो आरोपित फरार हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई की है।

Tags

Next Story