पूर्व सीएम के पौत्र के बिगड़े बोल : रामपुरा हाउस के आशीर्वाद से ओमप्रकाश यादव बना नारनौल का मंत्री

पूर्व सीएम के पौत्र के बिगड़े बोल : रामपुरा हाउस के आशीर्वाद से ओमप्रकाश यादव बना नारनौल का मंत्री
X
  • स्थानीय सांसद धर्मवीर 10 साल से लापता, नहीं किया कोई काम
  • शहीदी सम्मान समारोह में भाषण के दौरान राव अर्जुन सिंह गरजे

Narnaul : कांग्रेस पार्टी में घर वापसी करने वाले पूर्व जिला प्रमुख राव रामसिंह की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम राम बिरेंद्र सिंह के पौत्र राव अर्जुन सिंह के बोल बिगड़ गए। उन्होंने भाजपा के सांसद धर्मवीर व अटेली विधायक सीताराम के साथ-साथ मंत्री ओमप्रकाश यादव के खिलाफ जमकर हमला बोला। यही नहीं, बिना नाम लिए मंच से कहा कि यहां का मंत्री रामपुरा हाउस के आशीर्वाद से बना था।

उन्होंने कहा कि एक-दो बातें रखना चाहता हूं। राजनीति समीकरण धीरे-धीरे बदलते जा रहे है। सांसद धर्मवीर सिंह तो 10 साल से लापता है। पिछली बार तो उन्होंने चुनाव से ढाई साल पहले ऐलान कर दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। फिर लास्ट में कह दिया कि मुझे नहीं मोदी के नाम पर वोट डाल दो। चार लाख वोट से जीते। उसके बाद फिर गायब हो गए। जिला के लिए कोई काम नहीं किया। अटेली हलका में दौगड़ा अहीर बड़ा गांव है। सांसद ने वायदा किया था कि उप तहसील बन जाएगी। पशु अस्पताल बन जाएगा। स्टेडियम का नवीनीकरण कर देंगे। वहां सीएम खट्टर आए, राव इंद्रजीत सिंह आए। यहां के मंत्री भी आए और कई बार आए। वायदें भी किए, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं किया। एक ईंट तक नहीं लगाई। यहां अटेली विधायक सीताराम है, वो जाते है तो उन्हें तो गालियां सुननी पड़ती है।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से मंत्रियों व सांसदों ने पब्लिक को गुमराह कर रखा है। कभी जाति-बिरादरी में, हिंदू-मुसलमान में, मंदिर-मस्जिद में उलझा रखा है, क्योंकि काम तो कुछ किया नहीं है। नारनौल में जो मंत्री है, राव इंद्रजीत सिंह की बेटी उन्हें कह रही है, आप रिटायर हो जाओ। उनके कर्म तो वहीं है ना। दूसरी तरफ श्रुति चौधरी ने कहा कि नांगल चौधरी में पानी किरण चौधरी लेकर आई थी। मतलब जो कहा, वह किया। अब भाजपा की बातों में नहीं आना। सभी घर वापस आ जाओ। भिवानी का महेंद्रगढ़ से पुराना रिश्ता है। नारनौल में भी बदलाव आ गया है। नया चेहरा आ गया है। राव तुलाराम की पुण्यतिथि है, उनको भी याद करें। उनसे प्रेरणा लें। संघर्ष करें और आगे बढ़े।

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : महिला ने पति व उसके साथी पर पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

Tags

Next Story