Haryana में ठेका कर्मचारियों को नौकरी पर लगाने के नाम पर हो रहा खेल , जांच की मांग

Haryana में ठेका कर्मचारियों को नौकरी पर लगाने के नाम पर हो रहा खेल , जांच की मांग
X
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा (Subhash Lamba) ने बताया कि संघ ने कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के मंत्री मूलचंद शर्मा को पत्र लिखकर मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने व नौकरी से निकाले गए सभी ठेेेका कर्मचारियों को वापस सेवा में लने की मांग की है

हरिभूिम न्यूज: चंडीगढ़

सर्वकर्मचारी संघ नेताओं का आरोप है कि प्रदेश में आईटीआई में ठेका कर्मचारियों (Contract Employees) को नौकरी पर लगाने के नाम पर मोटी रकम वसूलने और सरकार द्वारा निर्धारित डीसी रेट देकर एक हिस्सा वापस लेने का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। ठेका कर्मचारियों द्वारा शिकायत करने के उपरांत इस पर अंकुश लगाने की बजाय शिकायत करने वाले कर्मचारियों को नौकरी (Job) से निकाला जा रहा है। गोरखधंधे में सर्विस प्रोवाइडर (ठेकेदार) व प्रधान नियोक्ता शामिल हैं।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने बताया कि संघ ने कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के मंत्री मूलचंद शर्मा को पत्र लिखकर मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने व नौकरी से निकाले गए सभी ठेेेका कर्मचारियों को वापस सेवा में लने की मांग की है। पत्र में ठेकेदार को बीच से हटकर ठेका कर्मचारियों को सीधा विभाग के पेरोल पर लेने, समान काम समान वेतन और सेवा सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की गई है। उन्होंने बताया कि एसकेएस ने इस पत्र की प्रति मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, श्रमायुक्त हरियाणा व विभाग के एसीएस व निदेशक को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी है।

संघ हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा और महासचिव सतीश सेठी ने बताया कि प्रदेश की आईटीआई में करीब 1240 ठेका कर्मचारी आऊटसोर्सिंग पॉलसी -1 के अंतर्गत सफाई कर्मचारी व माली के पदों पर काम कर रहे है। इन कर्मचारियों का ठेकेदार सर्विस प्रोवाइडर(ठेकेदार ) प्रधान नियोक्ताओं के साथ मिलकर भारी आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग।

Tags

Next Story