खेल उपलब्धियों के आधार पर भीम पुरस्कार हेतु आवेदन 28 फरवरी तक खेल विभाग कैथल के कार्यालय में होंगे जमा

खेल उपलब्धियों के आधार पर भीम पुरस्कार हेतु आवेदन 28 फरवरी तक खेल विभाग कैथल के कार्यालय में होंगे जमा
X
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास ने बताया कि भीम पुरस्कार हेतु आवेदन 28 फरवरी तक खेल विभाग कैथल के कार्यालय में जमा करवाने होंगे।

कैथल, 28 जनवरी: जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भीम पुरस्कार हेतु जिला के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की पिछले 2 वर्षो की खेल उपलब्धियों के आधार पर निम्न वर्षों का भीम पुरस्कार देने हेतु आवेदन 28 फरवरी तक खेल विभाग कैथल के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय सीनियर खेल प्रतियोगिताओं तथा सीनियर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया हो एवं मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो, को ही भीम पुरस्कार के लिए आंका जाएगा। खिलाड़ी को वर्ष 2021-22 व 2022-23 की अवधि के दौरान कम से कम एक बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप व राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की ओर से खेला जाना आवश्यक है। इससे पूर्व जिन खिलाड़ियों को भीम पुरस्कार दिया जा चुका है, उन खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दूसरी बार नहीं दिया जाए।

उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए आवेदन हेतु खेल उपलब्धियों के प्रमाण-पत्रों की सत्यापित प्रतियां, खिलाड़ी द्वारा हरियाणा राज्य की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया गया हो व प्रतियोगिता का स्पोटिंग सर्टिफिकेट संलग्न किया जाए। खिलाड़ी की ओर से एफिडेविट पर प्रमाण-पत्र देना होगा कि वह कभी भी डोपिंग में पॉजिटिव नहीं पाए गए। पुरस्कार की राशि खिलाड़ियों के खाते में आधार कार्ड के माध्यम से सीधी राशि जमा करवाई जाएगी, इसलिए नकद पुरस्कार के निर्धारित आवेदन पत्र खिलाड़ियों के आधार कार्ड की प्रति तथा जिस बैंक से आधार कार्ड लिंक है, उस बैंक का नाम, खाता नंबर तथा स्थान का नाम दिया जाना अति आवश्यक है। खिलाड़ियों को डोमिसाइल प्रमाण-पत्रों को सक्षम अधिकारी से सत्यापित करवाया जाना अनिवार्य होगा। खिलाड़ी की तीन पासपोर्ट साइज कलर फोटो जरूरी है। इसके अलावा अन्य सभी जानकारी वेबसाइट हरियाणा स्पोर्ट्स डॉट जीओवी डॉट इन (www.haryanasports.gov.in)पर उपलब्ध है।

Tags

Next Story