युवा पुरस्कारों के लिए खेल विभाग ने मांगे आवेदन, मिलेंगे इतने रुपये

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने वर्ष 2021-22 के लिए प्रदेश व जिलास्तर पर सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2021-22 के दौरान उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले युवाओं तथा युवा संगठनों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये आवेदन पांच अगस्त तक जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाए जाने हैं।
सामाजिक, खेल, पर्यावरण, सांस्कृतिक गतिविधियां, विज्ञान आदि किसी रचनात्मक क्षेत्र में काम कर रहे युवा व युवा संगठन इन पुरस्कारों के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि युवा पुरस्कार जिलास्तर और प्रदेशस्तर पर दिए जाएंगे। एक युवा के लिए व्यक्तिगत उपलब्धियां पिछले एक साल की और संगठनात्मक श्रेणी में युवा संगठन की विगत तीन साल की गतिविधियों को आधार माना जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिलास्तर पर सर्वश्रेष्ठ चुने जाने वाले युवा को बीस हजार रुपये की नकद राशि व संगठन को 30 हजार रुपये दिए जाएंगे। राज्य स्तर पर चुने गए युवा को 40 हजार रुपये का पुरस्कार व संगठन को 75 हजार की राशि दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS