खेल विभाग नर्सरियों में खिलाड़ियों को देगा 23 प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण, डाइट के लिए पैसे भी मिलेंगे

हरिभूमि न्यूज. जींद
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए आठ से 14 तथा 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों को खेल नर्सरियों में नि: शुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएगा लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों को ट्रायल देनी होगी। ट्रॉयल के बाद जिन बच्चों का चयन होगा, उनको खेल नर्सरियों में कोचिंग दी जाएगी। इसके अलावा इन बच्चों को एक वर्ष तक प्रति माह 1500 से 1900 रुपये तक डाइट के पैसे भी मिलेंगे। इन नर्सरियों में ओलंपिक खेलों, एशियन तथा कॉमनवेल्थ खेलों का ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ट्रॉयल 12 से 15 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर इन खेलों के कोच लेंगे।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण बैनिवाल ने बताया कि जूडो के लिए एकलव्य स्टेडियम जींद में कोच 'योत्सना प्रकाश, एकलव्य स्टेडियम जींद में तीरंदाजी के लिए कोच अमित कुमार, नवदीप स्टेडियम नरवाना में एथलेटिक्स के लिए कोच बीरबल तथा कुश्ती के लिए किलाजफरगढ़ में कोच हरदीप सिंह बच्चों की ट्रॉयल लेंगे। भंभेवा में फुटबॉल के लिए कोच अनिल कुमार, शिक्षा भारती ग्लोबल स्कूल बुडायन में कबड्डी के लिए कोच संदीप कुमार, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुलाना में बास्केटबॉल के लिए कोच सुशील कुमार, राजीव गांधी खेल परिसर नंदगढ़ जुलाना में बास्केटबॉल के लिए कोच अनिल कुमार, राजीव गांधी खेल परिसर ईगराह में बास्केटबॉल के लिए कोच विवेक कुमार, राजकीय उच्च विद्यालय पोली जुलाना में टेबल टेनिस के लिए कोच गौतम कुमार, राजकीय उच्च विद्यालय पोली में ही खो-खो के लिए कोच तरुण कुमार, राजीव गांधी खेल परिसर गांगोली में एथलेटिक्स के लिए जगमिंद्र सिंह, नरवाना के नवदीप स्टेडियम में हॉकी के लिए कोच संदीप कुमार तथा रविंद्र श्योकंद, हैंडबॉल के लिए कोच मनोज कुमार व अशोक कुमार, बॉक्सिंग के लिए कोच सत्यवान, एथलेटिक्स के लिए कोच राजेंद्र कुमार, कुश्ती के लिए कोच रोशनी देवी बच्चों की ट्रॉयल लेंगे।
इसी प्रकार सफीदों के महाराजा जन्मे'य स्टेडियम में एथलेटिक्स कोच संजय कुमार, अर्जुन स्टेडियम जींद में कुश्ती के लिए कोच मीनाक्षी देवी, कबड्डी के लिए अर्जुन स्टेडियम में ही कोच रामपाल व कुलदीप, अर्जुन स्टेडियम में ही वुशु के लिए सतीश कुमार, फुटबॉल के लिए अर्जुन स्टेडियम में कोच राकेश कुमार बच्चों की ट्रॉयल लेंगे। इन नर्सरियों के लिए आठ से 14 तथा 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के ही बच्चे भाग ले सकते हैं। कोई भी खिलाड़ी अपने नजदीकी स्थान पर जाकर ट्रॉयल दे सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS