Sports minister संदीप बोले, खेलो इंडिया में हरियाणा की मेजबानी में किसी को नहीं आने दिया जाएगा परेशानी में

Sports minister संदीप बोले, खेलो इंडिया में हरियाणा की मेजबानी में किसी को नहीं आने दिया जाएगा परेशानी में
X
हरियाणा (Haryana) के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा 'खेलो इंडिया-2021' के चौथे संस्करण के आयोजन की हरियाणा को दी गई मेजबानी पर तैयारियां शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।

चंडीगढ़। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने केंद्र सरकार द्वारा 'खेलो इंडिया-2021' के चौथे संस्करण के आयोजन की हरियाणा को दी गई मेजबानी पर तैयारियां शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में संदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में होने वाले आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी नही रहनी चाहिए। खेल मंत्री ने बताया कि 'खेलो इंडिया - 2021' की अधिकांश प्रतियोगिताएं पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल परिसर में करवाई जाएगी। 'खेलों इंडिया' प्रतियोगिता में 25000 से ज्यादा खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभावना है, अत: खिलाडिय़ों के ठहरने व रहने की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने आने वाले खिलाडिय़ों को कितनी कठिनाइयों (difficulties) का सामना करना पड़ता है पूर्व खिलाड़ी होने के नाते मैं इस बात से भली भांति परिचित हूं। यह बेहतर व्यवस्था न होने से खिलाड़ी के प्रदर्शन पर भी असर पड़ता है ।

उन्होंने निर्देश दिये कि प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर की खेल अवसंरचना व प्रशिक्षण पर बल दिया जाये ताकि खिलाड़ी और अधिक मेहनत व लगन से अभ्यास सकें और आगामी खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि इन खेलों के आयोजन से खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होगा और अन्य राज्यों से आए खिलाडिय़ों से उनकी तकनीक भी सीखने को मिलेगी। बैठक में खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव, योगेंद्र चौधरी तथा निदेशक एसएस फुलिया भी उपस्थित थे।

Tags

Next Story