Sports minister संदीप सिंह बोले, अगले साल पंचकूला में होगी खेलो इंडिया की प्रतिस्पर्धा

Sports minister संदीप सिंह बोले, अगले साल पंचकूला में होगी खेलो इंडिया की प्रतिस्पर्धा
X
हरियाणा (Haryana) के खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि ‘खेलो इंडिया-2021’ का पूरा आयोजन अगले साल के अंतिम महीनों में किया जाएगा। आगामी वर्ष होने वाले ओलंपिक (olympics) खेलों के बाद इन खेलों का आगाज हरियाणा के पंचकूला में किया जाएगा।

चंडीगढ़। हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने कहा कि 'खेलो इंडिया-2021' का पूरा आयोजन अगले साल के अंतिम महीनों में किया जाएगा। आगामी वर्ष होने वाले ओलंपिक खेलों के बाद इन खेलों का आगाज हरियाणा के पंचकूला में किया जाएगा।

यह जानकारी खेलमंत्री ने वीरवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इन खेलों का आयोजन मुख्यमंत्री (Chief Minister) मनोहर लाल के मार्गदर्शन में होगा। इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके रूपरेखा तैयार की जाएगी।

खेलमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पंचकूला के साथ लगते जिला अंबाला में बने खेल परिसरों को भी इस आयोजन के लिए प्रयोग किया जा सकता है। खेल मंत्री ने बताया कि 'खेलो इंडिया' में देश भर से खिलाड़ी पहुंचेंगे। इनके स्वागत की तैयारियों को भव्य रूप दिया जाएगा। खिलाडिय़ों के ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्थाओं को लेकर जल्द ही अधिकारियों से बैठक करके प्लानिंग की जाएगी।

उन्होंने बताया कि असम में हुए पिछले खेलो इंडिया गेम्स के दौरान देखने वे स्वयं वहां गए थे। इसके पीछे उनका मकसद यह देखना था कि आखिर ये गेम्स आयोजित कैसे किए जाते हैं। वहां से पूरा अवलोकन करने के बाद उन्होंने मन में ठान लिया था कि 'खेलो इंडिया' की अगली मेज़बानी हरियाणा द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन खेलों के आयोजन में अभी एक साल बाकी है और हम वे सभी तैयारियां पूरी कर सकते हैं जिनकी इस आयोजन के लिए जरुरत है।


Tags

Next Story