Haryana में अब ड्रोन के माध्यम से पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों में बीजों का छिड़काव

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
हरियाणा के वन एवं पर्यावरण व शिक्षा मंत्री कंवरपाल (Forest and Environment and Education Minister Kanwarpal) ने कहा कि अब ड्रोन की मदद से पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से बीज छिड़काव करके पेड़ पौधों को उगाया जाएगा। ताकि पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों में भी हरियाली (Greenery) बढ़ाई जा सके। उन्होंने उक्त शब्द गांव झंडा में वन विस्तार के लिए ड्रोन (Drone) से बीजों का छिड़काव प्रणाली का शुभारंभ करते हुए कहे। मौके पर उन्होंने झंडा गांव के शिव मंदिर प्रांगण में औषधीय पौधा रोपण भी किया।
वन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि ड्रोन से बीजों का छिड़काव प्रणाली का शुभारंभ करने का मुख्य उदेश्य वन विभाग की ओर से शिवालिक क्षेत्र स्थित पहाड़ियों की हरियाली बढ़ाना है। जिसके लिए ड्रोन की मदद से पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों में विभिन्न किस्मों के वृक्ष के बीजों का छिड़काव करने की मुहिम शुरू की गई है । यह ड्रोन एक समय में दो किलो बीज लेकर उड़ान भर सकता है। यह ड्रोन पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों में करीब 550 हेक्टेयर भूमि पर जहां मनुष्य द्वारा पौधारोपण आसान नही है, वहां विभिन्न किस्मों के वृक्षों के बीजाें का छिड़काव करेगा।
टिब्बड़ी मार्ग पर वन नगर की स्थापना
वन मंत्री कंवरपाल ने बीजों का छिड़काव प्रणाली का शुभारंभ करने के बाद टिब्बडी मार्ग पर त्रिफला के आंवला, बेहड़ा व हरड़ के औषधीय पौधे लगाकर वन नगर की स्थापना की। उन्होंने बताया कि वन नगर का क्षेत्र 12.5 हेक्टेयर है। जिसमें जामुन, हरड़, बहेड़ा , आंवला, कचनार, इमली , नीम, आम , शीशम , जमुआ आदि के पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वानिकी क्षेत्र को बढ़ाने, वातावरण स्वच्छ बनाने व पशु पक्षियों के आश्रय स्थल बनाने के लिए प्रत्येक नगर का अपना वन नगर होना चाहिए। उन्होंने सभी गांव के सरपंचों को आह्वान किया कि वह अपने-अपने गांव में फलदार पेड़ लगाएं।
प्रदेश भर में 1126 गांव में पोधे लगाने का है लक्ष्य
वन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में 1126 गांव में पेड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है लगभग 50 गांव हर जिले से लिए गए हैं। मौके पर हरियाणा वन विभाग की मुख्य संरक्षक डॉ. अमरिन्द्र कौर ने बताया कि पेड़ पौधे लगाए जाने का मुख्य उदेश्य हरियाली को बढ़ावा दिया जाना है। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन सरंक्षक (प्रशासन) विनोद कुमार, मुख्य वन संरक्षक उत्तरी परिमण्डल अम्बाला जी.रमण, बिलासपुर के एसडीएम नवीन आहूजा, उप वन संरक्षक यमुनानगर सुरजभान, वन मंडल अधिकारी पवन शर्मा व मुख्य प्रचार अधिकारी धर्मवीर आदि मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS