बिना अनुमति के चल रहा है श्री चैतन्या टैक्नो स्कूल : डीईओ ने अपनी जांच में अभिभावकों के आरोपों को सही पाया, डीसी को भेजी रिपोर्ट

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद। किराये पर आलीशान भवन लेकर शिक्षा विभाग (Education Department0 की बिना अनुमति के श्री चैतन्या टैक्नो स्कूल (Sri Chaitanya Techno School) ने फतेहाबाद में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक स्कूल शुरू कर दिया। स्कूल में छात्रों को दाखिलों (Admissions) के साथ भारी भरकम फीस व गैर जरूरी किताबें लेने पर भी मजबूर किया जा रहा है। इसकी शिकायत अभिभावकों ने उपायुक्त को की। इस शिकायत को 'हरिभूमि' ने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर पर उपायुक्त मनदीप कौर ने संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट तलब की। इस पर डीईओ ने बीईओ की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की। कमेटी ने शनिवार को उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट में अभिभावकों की शिकायतों को काफी हद तक सही पाया है।
फतेहाबाद के मताना रोड पर पहले से चल रहे एक निजी स्कूल को किराये पर लेकर श्री चैतन्या टैक्नो स्कूल ने नर्सरी से 12वीं तक दाखिले करने शुरू कर दिए। दाखिले के समय अभिभावकों से भारी भरकम फीस तो वसूली ही जा रही है, साथ ही एनसीईआरटी के अलावा चैतन्या ग्रुप की गैर जरूरी किताबें भी थोंपी जा रही है। किताबें देते हुए उन्हें बताया जा रहा है कि इनसे जेईई और आईआईटी की तैयारी करवाई जाएगी। अभिभावकों का कहना है कि यह संभव ही नहीं है। अभिभावकों के अनुसार अन्य स्कूलों में फीस इस स्कूल से काफी कम है। किताबों के दाम भी काफी कम है। ड्रेस के भी भारी भरकम पैसे लिए जा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि स्कूल ने शिक्षा विभाग के निदेशक से फतेहाबाद में स्कूल चलाने की परमिशन ही नहीं ले रखी। विभाग के सूत्रों के अनुसार स्कूल चलाने से पूर्व निदेशक से अनुमति लेनी जरूरी होती है।
स्कूल में दाखिला ले चुके छात्रों के अभिभावकों ने एक कमेटी गठित कर स्कूल में इसका विरोध भी किया लेकिन स्कूल मैनेजमेंट ने उनकी कोई नहीं सुनी। अभिभावकों में शमशेर सिंह, भगत सिंह, नवीन कटारिया, अमृतपाल, राजाराम, परमजीत सिंह, कृष्ण, सुरेश कुमार, भजनलाल डूडी, सुभाष चन्द्र, बंसीलाल आदि ने वीरवार को उपायुक्त मनदीप कौर ज्ञापन सौंपकर स्कूल मैनेजमेंट पर कार्रवाई की मांग की थी। इस पूरे घटनाक्रम की 'हरिभूमि' ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। उपायुक्त ने 'हरिभूमि' की खबर के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग से रिपोर्ट मांगी। डीईओ दयानंद ने बीईओ महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में राजकीय व.मा. विद्यालय झलनियां के प्राचार्य विजय कुमार, राजकीय व.मा. विद्यालय अयाल्की के प्राचार्य सुभाष टुटेजा व राजकीय उच्च विद्यालय धारनियां के मुख्याध्यापक अश्वनी कम्पानी की एक कमेटी बनाकर जांच का जिम्मा सौंपा।
जांच रिपोर्ट में यह मिला
- कमेटी ने जांच में पाया कि 50 फीसदी छात्रों के पास एनसीईआरटी की पुस्तकों के अलावा छात्रों के पास श्री चैतन्या गु्रप की पुस्तकें पाई गई।
- ड्रैस के विषय में जांच की गई तो यह ड्रैस पुराने स्कूल वाली ही पाई गई।
- स्कूल द्वारा चार्ज की जा रही नई फीस पिछले वर्ष की अपेक्षा से बहुत अधिक है। नियमों से भी अधिक।
- इसके अलावा डीईओ ने अपने स्तर पर पाया फतेहाबाद में श्री चैतन्या ग्रुप की ब्रांच चलाने के लिए निदेशक, शिक्षा विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई है। बिना अनुमति के ही बच्चों के दाखिले किए जा रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने श्री चैतन्या स्कूल की जांच रिपोर्ट उन्हें सौंपी है। कोई भी स्कूल किताबें व यूनिफॉर्म लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। न ही प्रशासन किसी को धक्काशाही करने देगा। जांच रिपोर्ट पर शीघ्र एक्शन लिया जाएगा। स्कूल की अनुमति बारे शिक्षा विभाग से भी जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा स्कूल प्रिंसीपल द्वारा भी उन्हें एक शिकायत दी गई है। प्रिंसीपल ने कुछ अभिभावकों पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं, जिनकी जांच करवाई जा रही है। -मनदीप कौर, उपायुक्त फतेहाबाद
डीसी ने श्री चैतन्या टैक्नो स्कूल की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। मैंने बीईओ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर जांच के लिए भेजा था। बीईओ द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में लगभग शिकायतें सही मानी हैं। इसके अलावा स्कूल ने शिक्षा विभाग से फतेहाबाद में स्कूल चलाने की अनुमति नहीं ली है। इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को भेज दी गई है। निदेशक को सोमवार को इस बारे रिपोर्ट भेजी जाएगी। - दयानंद सिहाग, डीईओ फतेहाबाद
ये भी पढ़ें- Swamitva Yojana : जमीन किसी भी विभाग के नाम हो दुकानदार बनेंगे मालिक, पोर्टल खोला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS