श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय : BAMS और BHMS की 280 सीटें खाली, डॉक्टर बनने के लिए 9 अप्रैल तक कर सकते आवेदन

श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय : BAMS और BHMS की 280 सीटें खाली, डॉक्टर बनने के लिए 9 अप्रैल तक कर सकते आवेदन
X
ड्राफ्ट एंड काउंसलिंग कमेटी के संयोजक डॉ. आशीष मेहता ने बताया कि बीएएमएस और बीएचएमएस में दो दौर की काउंसलिंग हो चुकी है। जिसके बाद 280 सीटें अभी खाली हैं।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

आयुर्वेद में बीएएमएस और बीएचएमएस में दो दौर की काउंसलिंग के बाद 280 सीटें खाली हैं। मॉप-अप राउंड 4 अप्रैल से शुरू होगा। इसके लिए श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है। विद्यार्थी 9 अप्रैल तक विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर फार्म भर सकते हैं। सीटों का अंतिम आवंटन 13 अप्रैल को होगा।

ड्राफ्ट एंड काउंसलिंग कमेटी के संयोजक डॉ. आशीष मेहता ने बताया कि बीएएमएस और बीएचएमएस में दो दौर की काउंसलिंग हो चुकी है। जिसके बाद 280 सीटें अभी खाली हैं। श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय से सम्बन्ध 10 कॉलेज है व तीन अन्य प्रतिभागी महाविद्यालय हैं। सभी की कुल आठ सौ 88 सीटें हैं। जिनमें 6 सौ 53 आयुष विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आती हैं। इसके साथ ही 608 सीटों पर विद्यार्थी दाखिला ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि तीसरा राउंड 4 अप्रैल से शुरू होगा। विद्यार्थी 9 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 13 अप्रैल को सीटों का अन्तिम आवंटन के बाद प्रदर्शन किया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट जिनके पास दिव्यांगता का प्रमाणपत्र नहीं है ऐसे विद्यार्थियों के लिए 4 अप्रैल को पीजीआईएमएस रोहतक में मेडिकल बोर्ड बैठेगा। वहां से विद्यार्थी प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन, ऑनलाइन फीस जमा करने और संबंधित शिक्षण संस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 14 से 18 अप्रैल तक का समय दिया गया है।

Tags

Next Story