श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय ने 15 नवंबर से होने वाली परीक्षाएं स्थगित की

श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय ने 15 नवंबर से होने वाली परीक्षाएं स्थगित की
X
इसकी अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. सतीश वत्स ने बताया कि पंद्रह नवंबर से आयोजित होने वाली बीएएमएस प्रथम व्यावसायिक, बीएचएमएस प्रथम, डी-फार्मा आयुर्वेद प्रथम वर्ष 2021 बैच की स्पेलश वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। अब ये परीक्षाएं आगामी आयोजित होने वाली पूर्व परीक्षाओं के साथ कराई जाएंगी

कुरुक्षेत्र : पंद्रह नवंबर से होने वाली श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं विश्वविद्यालय के आगामी आदेशानुसार संभवतः जनवरी- फरवरी 2022 में अनुपूरक परीक्षाएं 2021 के साथ करवाई जा सकती हैं। बीएएमएस प्रथम, व्यावसायिक, बीएचएमएस प्रथम, डी-फार्मा आयुर्वेद प्रथम वर्ष की स्पेशल वार्षिक परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. सतीश वत्स ने बताया कि पंद्रह नवंबर से आयोजित होने वाली बीएएमएस प्रथम व्यावसायिक, बीएचएमएस प्रथम, डी-फार्मा आयुर्वेद प्रथम वर्ष 2021 बैच की स्पेलश वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। अब ये परीक्षाएं आगामी आयोजित होने वाली पूर्व परीक्षाओं के साथ कराई जाएंगी। वत्स ने बताया कि कोरोना महामारी एवं अन्य कारणों से साल 2021 बैच के विद्यार्थियों का दाखिला विलंब से हुआ था। कारणवश जो वार्षिक परीक्षाएं जुलाई महीने में होनी थी। विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित कॉलेजों की प्रार्थना पर नवंबर महीने में कराई जानी थी। ताकि विद्यार्थियों का आगामी समय बर्बाद न हो। मगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलदेव कुमार के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की बार-बार की गई मांग पर सहानुभूति दिखाते हुए सभी परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

कुलपति डॉ. बलदेव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय हमेंशा विद्यार्थियों के हित में तत्पर है। विद्यार्थियों द्वारा परीक्षाओं को थोड़ा विलंब से आयोजित की जाने की मांग की जा रही थी। ताकि उन्हें अध्ययन का थोड़ा ओर वक्त मिल सके। इसलिए पंद्रह नवंबर से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया गया। जल्द ही अगले सत्र और विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जाएगी।

इन विषयों की होनी थी परीक्षाएं

श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय द्वारा पंद्रह नवंबर से 2020- 2021 बैच की स्पेशल वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाना था। इनमें बीएएमएस प्रथम व्यावसायिक, बीएचएमएस प्रथम और डी- फार्मा आयुर्वेद प्रथम की परीक्षाएं शामिल हैं।

Tags

Next Story