Shri Krishna Ayush University : श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने जारी की वार्षिक और अनुपूरक परीक्षाओं की डेटशीट

Shri Krishna Ayush University : श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने जारी की वार्षिक और अनुपूरक परीक्षाओं की डेटशीट
X
टशीट आयुष विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसके साथ ही डी-फार्मा आयुर्वेद प्रथम व द्वितीय वर्ष और पंचकर्म सहायक सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षाएं भी निर्धारित समय अवधि पूर्ण कराई जाएंगी।

श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र (Shri Krishna Ayush University) की परीक्षा शाखा द्वारा मंगलवार को कुलपति डॉ. बलदेव कुमार के निर्देशानुसार बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) और बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) की वार्षिक और अनुपूरक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 8 फरवरी से प्रारंभ होंगी। डेटशीट आयुष विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसके साथ ही डी-फार्मा आयुर्वेद प्रथम व द्वितीय वर्ष और पंचकर्म सहायक सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षाएं भी निर्धारित समय अवधि पूर्ण कराई जाएंगी।

परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. सतीश वत्स ने बताया कि आयुष विश्वविद्यालय द्वारा सभी परीक्षाएं निर्धारित समय अवधि पर कराई जा रही हैं। परीक्षाएं 8 फरवरी से प्रारंभ होगी और 17 मार्च तक पूर्ण कराई जाएगी। बीएएमएस प्रथम और द्वितीय वर्ष की अनुपूक परीक्षाएं होंगी। आयुर्वेद स्नात्तकोतर तीसरे वर्ष की वार्षिक के साथ अनुपूक और चौथे वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं होंगी। इसी तरह बीएचएमएस प्रथम और तृतीय वर्ष की अनुपूरक परीक्षाएं, द्वितीय और चौथे वर्ष के विद्यार्थियों की वार्षिक और अनुपूरक परीक्षाएं साथ-साथ चलेंगी। जो दोपहर के सत्र में 1 बजे से 4 बजे तक होंगी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा डी-फार्मा आयुर्वेदा प्रथम वर्ष की अनुपूरक और द्वितीय वर्ष और पंचकर्म सहायक की वार्षिक परीक्षाएं 2 फरवरी से ही आरंभ होंगी, जो 27 फरवरी को खत्म होंगी। उक्त परीक्षाएं पारदर्शी रूप से संचालित कराई जाएंगी। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई गई हैं।

Tags

Next Story