हरियाणा में शुरू करें इस प्रोडक्ट की खेती, मिलेगी 50 से 85 प्रतिशत तक सब्सिडी

हरियाणा में शुरू करें इस प्रोडक्ट की खेती, मिलेगी 50 से 85 प्रतिशत तक सब्सिडी
X
किसानों में इसकी खेती की सही जानकारी के अभाव में यह बाजार में अधिक मात्रा में उपलब्ध नहीं होता। जबकि बाजार में इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

Mushroom Farming : हरियाणा में किसानों की आय बढ़ाने व उन्हें पारंपरिक खेती से बागवानी की लाभकारी फसलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न फसलों पर विशेष अनुदान दिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के किसानों को जिलावार मशरूम कंपोस्ट यूनिट लगाने पर 50 से 85 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है।

जींद के डीसी डा. मनोज कुमार ने बताया कि मशरूम के गुणकारी लाभों के चलते बाजार में इसकी मांग निरंतर बढ़ रही है। किसानों में इसकी खेती की सही जानकारी के अभाव में यह बाजार में अधिक मात्रा में उपलब्ध नहीं होता। जबकि बाजार में इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान फसल विविधिकरण के तहत इसकी खेती को अपनाकर बाजार से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

जिला बागवानी अधिकारी ने बताया कि जींद जिले के लगभग 60 किसानों को मशरूम की खेती के लिए अनुदान देकर लाभाविंत किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार बटन किस्म की मशरूम लगाने के लिए अनुसूचित जाति या अनुसूचित जन जाति के लोगों को 85 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग के किसानों को बटन या अन्य किस्म की मशरूम की खेती करने पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।

Tags

Next Story