स्टेट क्राइम ब्रांच ने रोहतक के बहुचर्चित चौहरे हत्याकांड की प्रॉपर्टी एंगल से शुरू की जांच

स्टेट क्राइम ब्रांच ने रोहतक के बहुचर्चित चौहरे हत्याकांड की प्रॉपर्टी एंगल से शुरू की जांच
X
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम जेल में बंद अभिषेक से पूछताछ करेगी। हाल ही में आरोपित अभिषेक उर्फ मोनू के अधिवक्ता ने पुलिस की जांच पर सवाल किए थे।

हरिभूमि न्यूज. रोहतक

स्टेट क्राइम ब्रांच ने विजय नगर के बहुचर्चित चौहरे हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। टीम शुरूआत में प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप मलिक की संपत्ति का ब्याैरा तैयार कर रही है। प्रोपर्टी डीलर और उसकी पत्नी के नाम पर दर्ज संपत्ति का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इसके अलावा विशेष टीम ने विजय नगर के मकान का भी निरीक्षण कर सुराग जुटाए हैं। टीम ने सम्पत्ति को लेकर राजस्व विभाग से भी डाटा मांगा है। साथ ही प्रॉपर्टी को लेकर तैयार रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम जेल में बंद अभिषेक से पूछताछ करेगी। हाल ही में आरोपित अभिषेक उर्फ मोनू के अधिवक्ता ने पुलिस की जांच पर सवाल किए थे। उन्होंने सवाल उठाया था कि पुलिस ने हत्याकांड की वजह पांच लाख रुपये बताई है। जिसमें बताया गया कि आरोपित को रुपयों की जरूरत थी। रुपये नहीं मिलने पर उसने हत्याकांड को अंजाम दे दिया। जबकि वह चार पांच लाख रुपये का इंतजाम आसानी से कर सकता था। आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने साजिश के तहत मोनू को केस में फंसाया है। हाल ही में डीजीपी के आदेश पर मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम को सौंप दी गई थी। अब टीम बड़े स्तर पर मामले की जांच कर सुराग जुटा रही है।

यह है मामला

विगत वर्ष 27 अगस्त को विजय नगर कालोनी में प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप मलिक, उसकी पत्नी, बेटी और प्रदीप की सास रोशनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में प्रदीप के रिश्तेदार ने शिवाजी कालोनी थाना में केस दर्ज कराया था। जांच के बाद पुलिस ने विजय के बेटे अभिषेक उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया था। तभी से वह न्यायिक हिरासत में बंद है। अभिषेक का वकील मामले में सीबीआई जांच की मांग कर चुका है। इसके अलावा शिकायत पक्ष भी सीबीआई जांच कराने पर अड़ा हुआ है।

Tags

Next Story