रोहतक : विजय नगर हत्याकांड की स्टेट क्राइम ब्रांच दोबारा करेगी जांच , हत्यारोपी के वकील ने हाईकोर्ट में क्या कहा- जानें

रोहतक : विजय नगर हत्याकांड की स्टेट क्राइम ब्रांच दोबारा करेगी जांच ,  हत्यारोपी के वकील ने हाईकोर्ट में क्या कहा- जानें
X
रोहतक पुलिस ने केस की फाइल स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोनू के वकील की अर्जी के बाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

हरिभूमि न्यूज रोहतक

विजयनगर में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड की जांच दोबारा की जाएगी। डीजीपी के निर्देश पर स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम जांच पूरी करेगी। रोहतक पुलिस ने केस की फाइल स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोनू के वकील की अर्जी के बाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। वकील ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इस पर हाई कोर्ट ने अगली तारीख 21 फरवरी दी है। स्टेट क्राइम ब्रांच ने दोबारा नए सिरे से जांच के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं।

विगत वर्ष 27 अगस्त को झज्जर चुंगी स्थित विजय नगर में बबलू पहलवान, उसकी पत्नी बबली, सास रोशनी और बेटी तमन्ना की घर में ही गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात का आरोप बबलू पहलवान के ही इकलौते बेटे मोनू (20) पर लगाया गया। पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था तभी से वह सुनारिया जेल में बंद है।हत्यारोपी मोनू के वकील शिवांश मलिक का का कहना है कि मोनू को वारदात में फंसाया जा रहा है, वह निर्दोष है। पुलिस असली हत्यारे की तलाश करे। मामले की सीबीआई जांच कराई जाए, ताकि पूरे सच का पता लगाया जा सके।

मामले की फाइल स्टेट क्राइम ब्रांच को दी जा चुकी है। डीजीपी के निर्देश पर पुलिस दोबारा से मामले की जांच करेगी।- एएसपी कृष्ण कुमार

Tags

Next Story