राज्य चुनाव आयोग हरियाणा ने सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड 2022 जीता

राज्य चुनाव आयोग हरियाणा ने स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन सुचारू सुनिश्चित करने हेतु आवदनों पर एकीकृत प्रणाली अपनाने पर सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड 2022 जीता है। इसे शहरी स्थानीय निकाय 2022 के आम चुनावों के दौरान एनआईसी हरियाणा द्वारा विकसित और कार्यान्वित किया गया था।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह पुरस्कार कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान किया गया और हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के सचिव डॉ. इंद्रजीत के साथ हरियाणा राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक बंसल ने 25 मार्च, 2023 को सीएसआई एसआईजी की ओर से दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ग्रहण किया। इस आईसीटी परियोजना को एनआईसी हरियाणा द्वारा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह, के मार्गदर्शन में विकसित किया गया था।
उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग हरियाणा के लिए आईसीटी एप्लीकेशन सूट के कार्यान्वयन का मुख्य उद्वेश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से स्थानीय निकाय चुनाव करवाना था। किसी भी समयबद्ध सार्वजनिक गतिविधियों में पारदर्शिता लाने के लिए यह आईसीटी सबसे उपयुक्त है।
उन्होंने कहा कि आईसीटी परियोजना में वेब आधारित एकीकृत मॉड्यूल और एप्लिकेशन, मतदाता सूची और वार्ड बंदी तैयार करना, वोटर्स सर्च वेब एप्लिकेशन, चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने के लिए कर्मचारियों के डेटा का ऑनलाइन संग्रह करना, नामांकित उम्मीदवारों के विवरण को कैप्चर करना, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे जानना (केवाईसी), चुनाव ड्यूटी प्रबंधन प्रणाली आवेदन, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के हलफनामें (नामांकन की जांच और नामांकन वापस लेने के बाद), चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्हों का आवंटन, चुनाव प्रक्रिया की निगरानी, तथा प्रबंधन प्रणाली जैसी ऑनलाइन मतगणना परिणाम और कई तरह की रिपोर्ट ई-डैशबोर्ड पर तैयार करना शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS