विश्व प्रसिद्ध पिहोवा तीर्थ नगरी में बनेगा प्रदेश का प्रथम सरस्वती रिवर फ्रंट

विश्व प्रसिद्ध पिहोवा तीर्थ नगरी में बनेगा प्रदेश का प्रथम सरस्वती रिवर फ्रंट
X
इस रिवर फ्रंट के एक किलोमीटर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने के साथ साथ 50-50 फुट के घाट बनाए जाएंगे। यह कार्य प्रथम चरण में किया जाएगा और हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से एक करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा।

Kurukshetra News : हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि विश्व प्रसिद्घ पिहोवा तीर्थ नगरी के नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है। इस शहर में हिसार व अंबाला रोड पर स्थित ड्रेन को हरियाणा के प्रथम सरस्वती रिवर फ्रंट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत इस स्थल को बोटिंग और पिकनिक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस रिवर फ्रंट के एक किलोमीटर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने के साथ साथ 50-50 फुट के घाट बनाए जाएंगे। यह कार्य प्रथम चरण में किया जाएगा और हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से एक करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा।

अहम पहलू यह है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से इस परियोजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है और इस परियोजना से पांच राज्यों से आने वाले पर्यटकों को फायदा होगा। बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने रविवार को पिहोवा में अंबाला रोड पर हरियाणा के प्रथम सरस्वती रिवर फ्रंट परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, नगर पालिका पिहोवा के चेयरमैन आशीष चक्रपाणी, बोर्ड के अधीक्षण अभियंता अरविंद कौशिक, कार्यकारी अभियंता मुनीश बब्बर, रामधारी शर्मा, रविंद्र सिंह, लक्की शर्मा, गोल्डी, कपिल गर्ग ने विधिवत रूप से प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत हिसार-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पिहोवा में सरस्वती रिवर फ्रंट से एक किलोमीटर का कार्य प्रथम चरण में किया जाएगा, इसके बाद दूसरे चरण में दो किलोमीटर का कार्य किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर प्रथम चरण में एक करोड़ और दूसरे चरण में करीब 2.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस प्रथम चरण की परियोजना का निर्माण कार्य बरसाती सीजन से पहले यानी दो माह में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से पिहोवा में हिसार-अंबाला रोड पर सरस्वती चैनल को प्रदेश के प्रथम सरस्वती रिवर फ्रंट के रूप में तैयार किया जाएगा।

प्रथम चरण में एक किलोमीटर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा

उन्हाेंने कहा कि प्रथम चरण में एक किलोमीटर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 50-50 फुट के घाट बनाएं जाएंगें और स्वच्छ जल का भराव किया जाएगा। इस पानी में बोटिंग की जाएगी और पिकनिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कार्य पर करीब एक करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा और कार्य को दो माह में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ गंदे पानी को चैनल में आने से रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में चीका रोड़ सरस्वती चैनल के दो किलोमीटर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा और घाटों का निर्माण किया जाएगा। इस दूसरे फेज की योजना पर करीब 2.50 करोड़ रुपए के बजट को खर्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- किसानों के प्रदर्शन के बाद गुरनाम सिंह चढूनी को पुलिस ने छोड़ा

Tags

Next Story