राज्य स्तरीय रत्नावली समारोह 28 अक्टूबर से, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बनाईं 15 कमेटियां

राज्य स्तरीय रत्नावली समारोह 28 अक्टूबर से, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बनाईं 15 कमेटियां
X
रत्नावली समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा के लिए एक ऐसा फेस्टिवल है जिसमें हजारों की संख्या में प्रतिभागी भाग लेते हैं।

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा रत्नावली राज्य स्तरीय सांस्कृतिक समारोह का आयोजन 28 से 31 अक्टूबर तक किया जा रहा है। रत्नावली के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 15 कमेटियां बनाई हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने दी

उन्होंने कहा कि रत्नावली समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ही नहीं अपितु पूरे हरियाणा के लिए एक ऐसा फेस्टिवल है जिसमें हजारों की संख्या में प्रतिभागी भाग लेते हैं। इस फेस्टिवल को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने अलग-अलग कमेटियों को मंजूरी प्रदान की है। इन कमेटियों में पंजीकरण एवं ट्रान्सपोर्टेशन कमेटी के कन्वीनर की जिम्मेवारी यूटीडी एनएसएस के प्रभारी डॉ. आनंद को दी गई है।

छात्रों एवं कलाकारों की बोडिंर्ग एवं लॉजिंग कमेटी की जिम्मेवारी डॉ. दिनेश राणा एवं डॉ. नीलम ढांडा को दी गई है। अनुशासन कमेटी प्रो. सुनील ढींगड़ा प्रोक्टर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के रूप में कार्य करेगी। सीटिंग अरेंजमेंट कमेटी की बागडोर प्रो. संजीव अग्रवाल को सौंपी गई है।

वहीं रिसेप्शन कमेटी में अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. मंजुला चौधरी अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनिल वशिष्ठ, प्रॉक्टर प्रो. सुनील ढींगड़ा, अधिष्ठाता महाविद्यालय प्रो. अनिल वोहरा, महिला चीफ वार्डन डॉ. नीलम ढांडा, निदेशक महिला शोध संस्थान प्रो. अनीता दुआ, निदेशक, लोक संपर्क विभाग प्रो. ब्रजेश साहनी, आईटीटीआर की प्राचार्या डॉ. अमीषा तथा आईआईएचएस के प्राचार्य डॉ. संजीव गुप्ता को शामिल किया गया है। प्रोग्राम एवं स्टेज कमेटी के लिए डॉ. विवेक चावला को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

Tags

Next Story