राज्यस्तरीय सीनियर महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप : फाइनल में पहुंची 24 महिला बॉक्सरों में आज होंगी खिताब की जंग

राज्यस्तरीय सीनियर महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप : फाइनल में पहुंची 24 महिला बॉक्सरों में आज होंगी खिताब की जंग
X
समापन समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधू भाग लेंगे और विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित करेंगे।

हिसार। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के तत्वाधान में यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरी राज्य स्तरीय सीनियर महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के तीसरे दिन सेमीफाइनल के मुकाबले हुए। सेमीफाइनल में नेशनल व इंटरनेशनल स्तर की महिला बॉक्सरों के बीच रिंग में कड़ा मुकाबला देखने को मिला और 24 बॉक्सरों ने फाइनल राऊंड में प्रवेश पाया।

शुक्रवार को तीसरे दिन के मुख्यअतिथि शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं जिला पार्षद विरेन्द्र खरब थे। कार्यक्रम में विशेष तौर पर द अर्थ सेवियर फाउंडेशन से जस कालड़ा पहुंचे और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। विशष्टि अतिथि के तौर पर समाजसेवी विकास कुमार, ओमप्रकाश सरपंच व पवन पानू मौजूद रहे। वुमेन स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शनिवार को फाइनल मुकाबले होंगे। समापन समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधू भाग लेंगे और विजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी देकर सम्मानित करेंगे।

मुख्यअतिथि विरेन्द्र खरब ने रिंग में जाकर अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर हिसार की सिवी बूरा व गुडगांव की दीपिका के बीच मैच की शुरूआत करवाई। इस मैच में सिवी ने दीपिका को 4-3 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विरेन्द्र खरब ने कहा कि खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखती बल्कि हारने वाली खिलाड़ी को आगे होने वाले मुकाबलों के लिए कड़ा अभ्यास करते हुए रिंग में उतरना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से ही खिलाड़ी में सहनशक्ति की भावना बढ़ती है। ऐसे में हारने के बाद खिलाड़ी को मायूस होने की बजाय अधिक ऊर्जा के साथ आगे बढऩा चाहिए। शायद ही ऐसा कोई खिलाड़ी हो जो कभी हारा न हो। उन्होंने चैम्पियनशिप के आयोजन को लेकर बॉक्सिंग संघ द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग की बात कही।

द अर्थ सेवियर फाउंडेशन के जस कालड़ा ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियों ने प्रदेश और देश में ही नहीं बल्कि वश्विभर में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। चाहे ओलम्पिक गेम्स हो या कामनवेल्थ, देश के लिए मेडल लाने वालों में सबसे ज्यादा नाम हरियाणा की ही बेटियों के है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ही बेटियों की प्रतिभा की पहचान कर उसे आगे बढऩे का मौका देती है। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के डायरेक्टर एडमिनस्ट्रिेटर ओमबीर हुड्डा व महासचिव रवन्द्रि पानू ने आए हुए अतिथियों का बुके भेंट कर सम्मानित किया।

सेमीफाइनल में जीते ये 24 खिलाड़ी भिड़ेंगे फाइनल में

वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के तीसरे दिन सेमीफाइनल के मुकाबले हुए। पहला मैच 45 से 48 किलो भार वर्ग में कैथल की नितिका व कुरुक्षेत्र की नितिका के बीच हुआ, जिसमें कैथल की खिलाड़ी विजयी रही। इसके अलावा इस वर्ग में पानीपत की रजनी ने रोहतक की गीतिका को मात दी। 48 से 50 किलो भार वर्ग में साई हिसार की चन्द्रिका ने जींद की सुलोचना को, अम्बाला की कल्पना ने फतेहाबाद की निशा रानी को, 50 से 52 किलो भार वर्ग में सिरसा की प्रियंका ने महेन्द्रगढ़ की पूनम को, रोहतक की भारती ने पानीपत की शिवानी को, 52 से 54 किलो भार वर्ग में साई भिवानी की प्रीति ने गुरूग्राम की चेतना को, दादरी की रिन्कू ने साई हिसार की खुशी रानी को मात दी। 54 से 57 किलो भार वर्ग में कैथल की मनीषा ने रेवाड़ी को रेखा को, फतेहाबाद की तन्नु ने पानीपत की वन्किा को, 57 से 60 किलो भार वर्ग में जींद की ममता ने सिरसा की अंशुल को, एनबीए रेवाड़ी की कीर्ति ने सोनीपत की सपना को, 60 से 63 किलो भार वर्ग में साई हिसार की सिवी ने गुरूग्राम की दीपिका को, हिसार की ज्योति रानी ने पानीपत की मंजू को, 63 से 66 किलो भार वर्ग में गुरूग्राम की यशी शर्मा ने रोहतक की कीर्ति को, साई भिवानी की अमृत ने जींद की निधि को हराकर फाइनल में जगह बनाई। 66 से 70 किलो भार वर्ग में साई हिसार की कुसुम ने रोहतक की सविता को, सिरसा की तमन्ना ने भिवानी की पूजा को, 75 से 81 किलो भार वर्ग में हिसार की स्वीटी ने कैथल की मनप्रीत कौर को, भिवानी की पूजा रानी ने फरीदाबाद की देवांशी को तथा 81 प्लस आयु वर्ग में भिवानी की दीपिका ने पानीपत की नेहा रानी को हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया।


Tags

Next Story