रोहतक पीजीआई में दाखिल स्वास्थ्य मंत्री विज से मिलने पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, हालचाल जान ये की कामना

रोहतक पीजीआई में दाखिल स्वास्थ्य मंत्री विज से मिलने पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, हालचाल जान ये की कामना
X
प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ को स्वास्थ्य मंत्री से मिलने से पूर्व पीपीई किट पहनाई गई। ताकि किसी प्रकार का संक्रमण (Infection) का खतरा प्रदेशाध्यक्ष न हो। इसलिए चिकित्सकों ने अपनी निगरानी में प्रदेशाध्यक्ष को पीपीई किट पहनाकर उन्हें मंत्री विज से मिलवाया।

दो दिन से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) रोहतक पीजीआई के वार्ड नंबर 24 में दाखिल हैं। मंगलवार दोपहर बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ भी रोहतक पीजीआई पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्री विज से हालचाल जाना और जल्दी ही स्वस्थ्य होने की कामना की।

प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ को स्वास्थ्य मंत्री से मिलने से पूर्व पीपीई किट पहनाई गई। ताकि किसी प्रकार का संक्रमण (Infection) का खतरा प्रदेशाध्यक्ष न हो। इसलिए चिकित्सकों ने अपनी निगरानी में प्रदेशाध्यक्ष को पीपीई किट पहनाकर उन्हें मंत्री विज से मिलवाया।

साथ ही प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने अपडेट रिपोर्ट के बारे में चिकित्सकों से भी विचार विमर्श किया। गाैरतलब है कि प्लाज्मा थेरेपी देने के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत स्थिर है। अनिल विज का पीजीआई में इलाज चल रहा है। कोरोना से संक्रमित अनिल विज को रविवार को प्लाज्मा थैरेपी दी गई थी। सूत्रों की माने तो उन्हें मेदांता में शिफ्ट करने की तैयारी है। हालांकि अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

Tags

Next Story