प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए सरकार से एक्सटेंशन लेटर जारी करने की मांग

प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए सरकार से  एक्सटेंशन लेटर जारी करने की मांग
X
हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने प्रदेश के 3200 अस्थाई स्कूलों में पढ़ रहे करीब दस लाख बच्चों का भविष्य बचाने के लिए जल्द से जल्द एक्सटेंशन लेटर जारी करने की मांग की है।

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने प्रदेश के 3200 अस्थाई स्कूलों में पढ़ रहे करीब दस लाख बच्चों का भविष्य बचाने के लिए जल्द से जल्द एक्सटेंशन लेटर जारी करने की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू और महा सचिव पवन राणा करनाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की बेरूखी को झेल रहे प्राइवेट स्कूल संचालक पिछले आठ महीनों से स्कूल बंद होने के कारण बहुत ही परेशानी की हालत में आ गए है।

स्कूलों को आर्थिक चुनौती के साथ-साथ भविष्य भी अंधकार में लगने लगा है, वहीं एक वर्ष का एक्सटेंशन लेटर जारी न होने की वजह से प्रदेश के 3200 अस्थाई स्कूलों में पढ़ रहे दस लाख बच्चों का भविष्य दांव पर लग सकता है। इनमें अकेले दसवीं व 12वीं कक्षा के दो लाख से अधिक बच्चे हैं, जिनके बोर्ड परीक्षा के फार्म नहीं भरे जा रहे हैं।

महासचिव पवन राणा ने बताया कि एक वर्ष का एक्सटेंशन न मिल पाने से इन स्कूलों को बोर्ड से संबंद्धता नहीं मिली है, जिसके चलते इन स्कूलों की पोर्टल आईडी बंद है, जबकि दसवीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। इसलिए सरकार जल्द से जल्द अस्थाई स्कूलों को एक्सटेंशन लेटर जारी करे ताकि इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के बोर्ड फार्म भरे जा सके।

स्कूल खाेलने की अनुमति दे सरकार

संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि नौंवी से 12वीं कक्षाओं के एनरोलमेंट व बोर्ड फार्म भरे जा रहे हैं, इसलिए इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने जाने चाहिए। अगर सरकार स्कूल खोलना उचित नहीं समझती है और स्कूल बंद रखने का सोचती है तो प्राइवेट क्षेत्र में शिक्षा से जुड़े सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को सरकार द्वारा न्यूनतम मानदेय दिया जाए ताकि उनकी रोजी रोटी चलती रहे।

उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की बसें भी अप्रैल माह से संचालित ही नहीं हो रही। इसलिए इन बसों का पूरे वर्ष का टैक्स, पासिंग व बीमा भी माफ किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार को दस दिसंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की मांगों को पूरा नहीं किया तो 13 दिसंबर को रोहतक में प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाकर आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।


Tags

Next Story