राज्य शिक्षक अवार्ड के लिए 9 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते जहां शिक्षा संबंधी सभी कार्य प्रभावित हुए हैं, वहीं अभी तक शिक्षक भी राज्य शिक्षक अवार्ड से सम्मानित नहीं हो पाए हैं। इस अवार्ड के लिए शिक्षक पिछले एक माह से इंतजार कर रहे थे। प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस पर दिए जाने वाले शिक्षक पुरस्कार अब नवंबर माह में दिए जाएंगे।
शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर 9 अक्टूबर तक सभी शिक्षकों को अपने आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्देश दिए हैं कि आवेदन के साथ लगने वाले प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारी से सत्यापित करने अनिवार्य होंगे। राज्य शिक्षक अवार्ड के लिए आवेदन करने वाले शिक्षक को अपने सभी प्रमाण पत्र, पत्रों की कटिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी के क्रम में देने होंगे। यही नहीं शिक्षक के विरुद्ध जांच व शिकायत संबंधित प्रमाण पत्र भी जमा कराने होंगे। राज्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों में से कुल 90 स्टेट अवार्ड दिए जाएंगे।
जिला स्तरीय कमेटी करेगी निरीक्षण
राज्य शिक्षक अवार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों का निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त की तरफ से एक कमेटी का गठन किया जाएगा। जिला स्तरीय चयन कमेटी निर्धारित मापदंडों के अनुसार 12 से 15 अक्टूबर तक प्राप्त आवेदनों का निरीक्षण करेंगे। प्रत्येक जिले से शिक्षकों के आवेदन 16 अक्टूबर शाम पांच बजे तक शिक्षा निदेशालय पंचकुला को भेजने होंगे। संभावना है कि नवंबर के प्रथम सप्ताह में ही शिक्षकों को सम्मानित किया जा सकता है।
राज्य शिक्षक अवार्ड के साथ यह मिलेगा
राज्य सरकार द्वारा राज्य शिक्षक अवार्ड के लिए चयनित शिक्षकों को अवार्ड के रूप में 21 हजार रुपये का इनाम, एक मैडल, प्रमाण पत्र व शॉल भेंट की जाएगी। इसके अलावा अवार्ड प्राप्त करने वाले शिक्षकों के 58 वर्ष में सेवानिवृत्ति के बाद 2 वर्ष का एक्सटेंशन तथा महंगाई भत्ते के साथ दो एडवांस इंक्रीमेंट भी दी जाएगी।
अवार्ड की होंगी दो कैटेगरी
स्थाई नियुक्ति वाले अध्यापकों को दिए जाने वाले राज्य शिक्षक अवार्ड-2020 को दो कैटेगरी मंे विभाजित किया गया है। पहली कैटेगरी में प्रिंसिपल, हाई स्कूल के हैड मास्टर व सभी विषयों के पीजीटी अध्यापक शामिल होंगे। वहीं दूसरी कैटेगरी में प्राइमरी टीचर, हैड टीचर, सीएंडवी तथा सभी विषयों के टीजीटी अध्यापक व एलीमेंट्री स्कूल हैड मास्टर (मीडल हैड) शामिल होंगे।
आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने होंगे
कोरोना महामारी के चलते शिक्षक दिवस पर राज्य शिक्षक अवार्ड नहीं दिया जा सका था। अब यह अवार्ड नवंबर माह के पहले सप्ताह में दिया जा सकता है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए है। शिक्षकों को 9 अक्टूबर तक राज्य शिक्षक अवार्ड के लिए आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने होंगे। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने वाले शिक्षकों को सभी प्रमाण पत्र सत्यापित करवाने होंगे। जोगेंद्र सिंह हुड्डा, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS