हरियाणा में डाक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल रद

हरियाणा में डॉक्टरों की 13 दिसंबर की राज्यव्यापी हड़ताल रद हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) से बातचीत के बात डाक्टरों ने हड़ताल 31 दिसंबर तक स्थगित कर दी है।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एसएमओ की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। जिससे स्वास्थय विभाग में सालों से काम कर रहे चिकित्सकों के पदोन्नति के द्वार न के बराबर रह जाएंगे। अगर विभाग में एसएमओ के पद रिक्त है तों उन्हें पदोन्नति आधार पर भरा जाना चाहिए लेकिन विभाग ऐसा न कर सीधे एसएमओ भर्ती कर रहा है। जोकि उनके हितों पर कुठाराघात है। मजबूरीवश उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है।
एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सीधे तौर पर एसएमओ की भर्ती न की जाए। पीजी पॉलिसी में बदलाव ला कर पहले की तरह हरियाणा सरकार के डॉक्टरों को 40 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। प्रदेश में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की शीघ्र भर्ती की जाए। वहीं विज ने डाक्टरों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस आश्वासन को लेकर ही एसोसिएशन द्वारा 13 दिसंबर को होने वाली हड़ताल को 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि 31 दिसंबर तक उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो एसोसिएशन मीटिंंग कर आगामी निर्णय लेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS