हरियाणा : अंबाला में क्रिसमस की रात यीशू मसीह की मूर्ति तोड़ी, सीसीटीवी में दिखे दो युवक

हरियाणा : अंबाला में क्रिसमस की रात यीशू मसीह की मूर्ति तोड़ी, सीसीटीवी में दिखे दो युवक
X
उधर मूर्ति खंडित होने की घटना के बाद क्रश्चियन समुदाय के लोगों में गहरा रोष है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए समुदाय के कुछ लोगों ने एसएचओ अंबाला कैंट नरेश कुमार से भी मुलाकात की। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को काबू करने की बात कही है।

हरियाणा के अंबाला शहर में चर्च के बाहर स्थापित यीशू मसीह की मूर्ति को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया । घटना कैंट के डूरंड रोड स्थित होली रेडीमर कैथोलिक चर्च की है। क्रिसमस की रात डेढ़ बजे इस घटना को अंजाम दिया गया। सीसीटीवी कैमरे में दो युवक भी कैद हो गए हैं। उधर मूर्ति खंडित होने की घटना के बाद क्रश्चियन समुदाय के लोगों में गहरा रोष है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए समुदाय के कुछ लोगों ने एसएचओ अंबाला कैंट नरेश कुमार से भी मुलाकात की। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को काबू करने की बात कही है।

ऐतिहासिक चर्च होली रेडीमर कैथोलिक के मुख्य गेट पर ही प्रभु यीशू मसीह की मूर्ति थी। इस मूर्ति के चारों ओर कांच का फ्रेम था। शरारती तत्वों ने पहले फ्रेम को तोड़ा। इसके बाद मूर्ति को खंडित कर दिया गया। चर्च के सामने तो कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था लेकिन आरोपी साथ वाली सड़क पर लगे कैमरों में कैद हो गए। यह बताना भी जरुरी है कि होली रेडीमर कैथोलिक चर्च को अंग्रेजों ने 1848 में बनवाया था। यह गॉथिक स्टाइल में बनवाई गई है। उस समय इसके प्रस्टि इटली के कैपूसिन फादर विनेंस थे। बाद में 1908 में इस चर्च का दोबारा से नर्मिाण किया गया। तीन मंजिला इस चर्च में दूसरी मंजिल पर श्रद् धालुओं के लिए प्रेयर की व्यवस्था है। इसकी उपरी मंजिल पर तीन घंटियां है जिनकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनवाई देती है। एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि मूर्ति खंडित करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द ही इन्हें काबू कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story