सतर्क रहें! सिम को 5जी में अपग्रेड करने का झांसा देकर साइबर ठगी कर रहे जालसाज

सतर्क रहें! सिम को 5जी में अपग्रेड करने का झांसा देकर साइबर ठगी कर रहे जालसाज
X
एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लिंक या फोन कॉल से सावधान और सतर्क रहें। किसी भी अनजान लिंक को बिना जांचे परखे क्लिक नहीं करना है, अन्यथा वे डाटा चुराकर खाता खाली कर सकते हैं।

कैथल। देश में 5जी नेटवर्क की शुरुआत हो गई है। इसके शुरू होने के साथ ही 5जी नेटवर्क को लेकर साइबर अपराधी भी ठगी करने लगे हैं। वे 4जी सिम को 5जी में कन्वर्ट करने के नाम पर अपने लिंक भेजने के साथ ही दूसरे तरीके से लोगों को झांसे में लेकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। एसपी उपासना ने इस बारे एडवाइजरी जारी करते हुए बताया 5जी नेटवर्क को लेकर साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देने वाले ठग अलग-अलग तरीके से ठगी कर रहे हैं। हाल ही में 5जी नेटवर्क की शुरुआत होने के बाद ठगी करने वालों ने कुछ लोगों को 4जी नेटवर्क को 5जी नेटवर्क में कन्वर्ट करने के नाम पर लोगों को मैसेज भेजने के साथ ही प्रोसेसिंग के नाम पर लिंक भेजे हैं।

एसपी ने कहा कि ग्राहकों के साथ फ्रॉड करने के लिए साइबर अपराधी लिंक भेज रहे हैं, जिसमें मोबाइल धारक को 4जी नेटवर्क से 5जी नेटवर्क में अपग्रेड करने के लिए कहा जाता है। लोग उत्साह में इस लिंक पर यह सोच कर क्लिक भी कर रहे हैं कि यह ऑफिशियल मैसेज है, लेकिन वास्तव में इस लिंक के जरिए साइबर अपराधी ना सिर्फ फोन को हैक करते हैं, बल्कि फोन का डाटा भी चुरा लेते हैं। एक बार ऐसे लिंक पर क्लिक करने के बाद अपराधी या फिर साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देने वाले ठग को बैंक अकाउंट से जुड़े फोन नंबर का पता आसानी से चल जाता है। इसके बाद वो ठग आपके खाते से रकम निकालकर आपके साथ धोखाधड़ी को अंजाम दते है।

एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लिंक या फोन कॉल से सावधान और सतर्क रहें। अगर 4जी नेटवर्क को 5जी में कन्वर्ट कराना है, तो सामान्य प्रक्रिया के तहत संबंधित कंपनी से संपर्क करके अपनी सिम को 5जी में कन्वर्ट कराया जा सकता है। किसी भी अनजान लिंक को बिना जांचे परखे क्लिक नहीं करना है, अन्यथा वे डाटा चुराकर खाता खाली कर सकते हैं। साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाए, जिससे आपका पैसा फ्रीज करवाकर वापस रिफंड करवाया जा सके।

ये भी पढ़ें- बिजली मंत्री रणजीत सिंह बोले- किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के फोन न उठाने की ना मिले कोई शिकायत

Tags

Next Story