रामकरण बैयापुर गिरोह का इनामी शूटर जसबीर उर्फ जस्सू एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

बहादुरगढ़। स्पेशल टास्क फोर्स ने करीब दो साल से पुलिस से बचते फिर रहे कुख्यात रामकरण बैयापुर गिरोह के शूटर को गिरफ्तार किया है। उस पर विभिन्न पुलिस स्टेशनों में करीब एक दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं और हरियाणा पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।
एसटीएफ के एसपी सुमित कुमार व डीएसपी सुरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में बहादुरगढ़ एसटीएफ के इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने जसबीर उर्फ जस्सू को खरखौदा से गिरफ्तार किया है। जस्सू कुख्यात सरगना रामकरण बैयापुर का बड़ा भाई है। लगभग 20 वर्ष से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। वह सोनीपत के नामी गैंगस्टर संदीप बडवासनी की हत्या में भी शामिल रहा है। उसके अतिरिक्त हत्या, हत्या का प्रयास व लडाई-झगड़े के करीब दर्जनभर वारदातों में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस जस्सू से पूछताछ में जुटी है, ताकि अन्य आपराधिक वारदातों का खुलासा किया जा सके।
इंस्पेक्टर विवेक मलिक के अनुसार वर्ष 2000 में जसबीर ने अजमेर पर चाकूओं से जानलेवा हमला किया था। फिर 2001 में मंजू पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया था। सन 2005 में पुलिस के साथ कहासुनी एवं बदसलूकी का केस दर्ज हुआ। वर्ष 2007 में अपने ही गांव के खेतों में गोली मारकर महाबीर पैना की हत्या कर दी थी और दवेंद्र भुखा पर इस हमले में बच गया था। इसके 5 साल बाद जसबीर के खिलाफ लड़ाई झगड़े का मुकदमा दर्ज हुआ। फिर 2014 में सगी मोसी दर्शना के साथ लड़ाई की। वर्ष 2017 में गैंगस्टर संदीप बडवासनी की हत्या में शामिल रहा। बीते वर्ष पुलिस रेड में उसके घर से भारी मात्रा में गोलियां बरामद हुई थी। वह गैंगस्टर बिट्टू बरोणा के पिता की हत्या करवाने की साजिश में भी शामिल रहा है। सोनीपत में पेशी पर आए गैंगस्टर बिट्टू बरोणा की हत्या के प्रयास में भी वह शामिल था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS