कुख्यात गैंगस्टर चौटाला साथियों सहित काबू : नाके पर पुलिस को कुचलने का प्रयास, पकड़ा तो 5 कर्मियों को दांतों से काटा

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
स्पेशल टॉस्क फोर्स ( एसटीएफ ), बहादुरगढ़ की टीम ने कुख्यात नीरज उर्फ चौटाला को उसके तीन साथियों संग गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम ने हाईवे पर गांव बड़ी के पास नाका लगाकर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने नाका पर खड़े पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान नाका तोड़कर भागे बदमाशों का पीछा कर पुलिस ने उन्हें गन्नौर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास अवैध हथियार व कार बरामद की है। इस दौरान कुख्यात नीरज ने एसटीएफ बहादुरगढ़ प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को दांतों से काट खाया। टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसटीएफ डीएसपी सुरेंद्र ने बताया कि एसटीएफ, बहादुरगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में गश्त करर ही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि कुख्यात नीरज उर्फ चौटाला पानीपत की तरफ जाने वाला है। इस पर टीम ने बड़ी क्षेत्र में हाईवे पर नाकाबंदी कर दी। इसी बीच एक स्वीफ्ट कार नाका पर पहुंची। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों न पुलिस टीम को कुचलने के लिए कर्मियों की तरफ गाड़ी चढ़ा दी। जिस पर कर्मियों ने कूदकर जान बचाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों की कार को गन्नौर फ्लाईओवर के नीचे घेर लिया। जिस पर कार से चार युवक उतरे और भागने लगे। जिस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने हाथापाई कर दी। भागने के प्रयास में एक युवक ने पांच पुलिसकर्मियों को दांतों से काट खाया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी चारों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान गांव कामी निवासी नीरज उर्फ चौटाला के रूप दी। अन्य की पहचान गांव राठधना निवासी योगेश उर्फ कृष्ण (कार चालक), गांव राठधना के ही रवि व नाहरी निवासी राहुल के रूप में दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कुख्यात नीरज उर्फ चौटाला की गिरफ्तारी पर 55 हजार रुपये का ईनाम था।
कई मामलों में नामजद, 55 हजार का इनाम
इंस्पेक्टर विवेक मलिक ने बताया कि कुख्यात नीरज उर्फ चौटाला पर 55 हजार रुपये का इनाम है। नीरज चौटाला पर 18 जनवरी, 2019 को पानीपत में नितिन (21) को घर के बाहर बुलाकर गोलियां मारकर हत्या का आरोप है। आरोपी ने दोस्तों के साथ नितिन के झगड़े के चलते वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। वहीं उस पर एक सितंबर, 2018 को चरखी दादरी के गांव सरुपगढ़ स्थित एक शराब के ठेके पर भी अंधाधुंध फायरिंग कर ढिलु उर्फ बजरंग की हत्या का आरोप है। दिसंबर, 2019 में समालखा के एक प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने सहित कई मामलों में नामजद रहा है। रोहतक पुलिस की तरफ से 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने नीरज उर्फ चौटाला, योगेश व रवि के पास से दो पिस्तौल व एक तमंचा तथा 9 कारतूस बरामद हुए हैं।
पांच पुलिसकर्मियों को काटा खाया
गिरफ्तारी के दौरान कुख्यात नीरज ने बचकर भागने के लिए पांच पुलिसकर्मियों को दांतों से काट खाया। उसने एसटीएफ बहादुरगढ़ प्रभारी विवेक मलिक, एसआई सुनील, राजेश, निरंजन व एचसी आशीष को दांतों से काट लिया।
नीरज का आपराधिक रिकॉर्ड
-18 जनवरी, 2019 में मॉडल टाउन, पानीपत में हत्या का मुकदमा
-2 सितंबर, 2018 को सदर दादरी में हत्या व हत्या की कोशिश का मुकदमा
-18 जुलाई, 2014 को मुरथल में लूट का मुकदमा
-21 फरवरी, 2017 को सिटी सोनीपत में अवैध शस्त्र अधिनियम का मुकदमा
-11 नवंबर, 2017 को सांपला रोहतक में अवैध शस्त्र अधिनियम का मुकदमा
-24 दिसंबर, 2019 को समालखा, पानीपत में रंगदारी मांगने का मामला
-7 अक्तूबर, 2017 को समालखा, पानीपत में लूट व हत्या की कोशिश का मुकदमा
Tags
- #Haryana
- #Haryana News
- #Haryana News in Hindi
- #Sonipat News
- #Haryana STF
- #Gangster Arrest
- #Crook Arrested
- haryana news
- haryana news today live
- haryana news live today in hindi
- haryana news in hindi
- haryana news today
- haryana news today in hindi
- Haryana Samachar
- top haryana news
- latest haryana news
- Haribhoomi News
- हरियाणा न्यूज़
- हरियाणा समाचार
- हरियाणा समाचार हिंदी में
- हरिभूमि समाचार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS